• img-fluid

    MP चुनाव के लिए ‘सपा’ ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जेल में बंद आजम खान का नाम भी शामिल

  • October 31, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कमर कस ली है. पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की सूची (List of Star Campaigners) भी जारी कर दी है. इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम सपा महासचिव आजम खान (SP General Secretary Azam Khan) का है. सपा ने 20 नेताओं की सूची जारी की है. इसमें अखिलेश यादव, जया बच्चन (Jaya Bachchan) और डिंपल यादव (dimple yadav) समेत कई नाम हैं. हालांकि आजम खान का नाम सभी को चौंका रहा है.

    दरअसल, आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं. बीते दिनों अदालत ने एक मामले में उन्हें, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को सात साल के कैद की सजा सुनाई है. आजम खान जहां सीतापुर जेल में बंद हैं तो वहीं अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं. अदालत के फैसले के बाद तीनों को रामपुर की जिला जेल में बंद किया गया था हालांकि कुछ दिनों बाद इनकी जेल बदल दी गई. अब सवाल यह उठ रहा है कि आजम खान जो खुद जेल में बंद हैं, वह एमपी चुनाव में पार्टी के स्टार कैंपेनर के तौर पर प्रचार करने कैसे जाएंगे?


    राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान का नाम एक रणनीति के तहत दिया है. पार्टी अपने मुस्लिम मतदाताओं के बीच यह संदेश देना चाहती है कि वह आजम खान के साथ खड़ी है और वह किसी भी कीमत पर आजम का साथ नहीं छोड़ेगी. साल 2017 में यूपी से सपा की सरकार जाने के बाद जब आजम पहली बार जेल गए थे, तब सपा और उसके प्रमुख की चुप्पी की बड़ी आलोचना हुई थी.

    ऐसे में सपा इस बार किसी को भी आलोचना का ऐसा मौका नहीं देना चाहती जिससे कि मतदाताओं में उसके खिलाफ मैसेज जाए. इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सपा, आजम खान और उनके परिवार को लेकर कांग्रेस के दबाव में भी है. जिस तरह से बीते दिनों अजय राय सीतापुर गए और कई कांग्रेस नेता हरदोई में अब्दुल्ला आजम से मिलने गए ऐसे में पार्टी कांग्रेस के हाथ कोई मौका नहीं देना चाहती.

    Share:

    वंदे भारत ट्रेन को बेलगावी तक विस्तारित करने की मांग की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने

    Tue Oct 31 , 2023
    बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखकर (By Writing A Letter) बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ तक (From Bengaluru to Hubli-Dharwad) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं (Vande Bharat Express Train Services) को सीमावर्ती शहर (Border Town) बेलगावी तक (To Belagavi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved