• img-fluid

    यूपी में नर्म रुख अपनाने को तैयार सपा, लेकिन महाराष्‍ट्र में दिए सख्‍त संकेत, उलझन में कांग्रेस

  • October 23, 2024

    नई दिल्‍ली । कांग्रेस के साथ सीटों का बटवारे(Seat sharing with Congress) समाजवादी पार्टी यूपी (Samajwadi Party UP)में नर्म रुख अपनाने को तैयार हो गई दिखती है, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra)में उसने अपना रुख सख्त रखने के संकेत दिए हैं। वह वहां सीटों की संख्या के मामले में ज्यादा पीछे हटने को लेकर तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस की खिन्नता को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सीट और छोड़ने का संकेत दिया है। दो सीट के अलावा सपा अब कांग्रेस को फूलपुर सीट दे सकती है।

    अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा कांग्रेस का गठबंधन उपचुनाव में मिल कर लड़ेगा और सीटों पर बातचीत चल रही है। हालांकि, सपा ने फूलपुर से पहले ही मुर्तजा सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा रखा है।

    पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा ने जीती थी। सूत्रों के मुताबिक सपा का मानना है कि यहां का जातीय समीकरण इस तरह कर है कि यहां से गठबंधन हर हाल में जीतेगा। चूंकि कांग्रेस का इस सीट के लिए विशेष दबाव है तो उसने वह अपने फूलपुर में अपने बढ़े कदम पीछे खींच सकती है। लेकिन यह संभव नहीं है कि उसके पांच सीटों पर दावे को मान लिया जाए।

    अफसरों का नाम लिखकर रखें कार्यकर्ता सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को उपचुनाव से पहले गोपालपुर में जनसभा की। शिवपाल ने कहा कि चुनाव की व्यवस्था में लगे अधिकारी उपचुनाव निष्पक्ष रूप से कराने का कार्य करें। अगर कोई अधिकारी बेईमानी करने की कोशिश करता है तो पार्टी कार्यकर्ता उसका नाम लाल स्याही से लिखकर रखें।

    महाराष्ट्र में पीछे हटने को तैयार नहीं

    सपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक सपा ने मध्यप्रदेश व हरियाणा में बढ़े कदम पीछे खींचे ताकि गठबंधन की जीत हो। लेकिन अब चूंकि महाराष्ट्र में कई सीटों पर हमारा जनाधार है तो हमने महाविकास अघाड़ी में बारह सीटें मांगी है। पांच पर प्रत्याशी तय कर प्रचार शुरू किया है। अब हम सम्मानजनक सीटें चाहते हैं। उसके लिए कांग्रेस व अन्य घटकों से बातचीत जारी है लेकिन हम लोग कुछ सीटों पर जरूर लड़ेंगे। हरियाणा की तरह हम लोग यहां पूरी तरह से पीछे नहीं हटेंगे।

    Share:

    Delhi violence: दिल्‍ली दंगे का आरोपी शाहरुख पठान को झटका, HC का जमानत देने से इनकार

    Wed Oct 23 , 2024
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाईकोर्ट(delhi high court) ने मंगलवार को 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों(Riots in North East Delhi) के दौरान एक पुलिस कर्मी पर बंदूक (Riots in North East Delhi)तानने के आरोपी शाहरुख पठान (accused shahrukh pathan)को जमानत देने से इनकार कर दिया। यह मामला जाफराबाद इलाके में हुई हिंसा से जुड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved