गुना। पुलिस महानिदेशक म,प्र, द्वारा संपूर्ण प्रदेश के समस्त थाना भवनों, थाना परिसरों, कार्यालयों आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर थाना एवं थाना परिसर में बेहतर साफ-सफाई रखने, थाना रिकॉर्ड, आर्म्स एम्युनेशन, जप्त वाहनों, जमा माल, फर्नीचर आदि को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जिले के समस्त थानों पर उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को इन अलग-अलग व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी बनाकर थानों पर रिकॉर्ड, आर्म्स एम्युनेशन, जप्त वाहन, जमा माल, फर्नीचर आदि का व्यवस्थीकरण एवं साफ-सफाई की कार्यवाही कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है । जिसके तहत जिले के सभी थानों पर एक विशेष अभियान चलाकर थानों के रिकॉर्ड, आर्म्स एम्युनेशन, जमा माल, जप्त वाहन, फर्नीचर आदि को सुव्यवस्थित करने के साथ ही थाना भवनों, थाना परिसरों में बेहतर साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसी सिलसिले में 10 जून को प्रात: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह जिले के बजरंगगढ़ थाना पहुंचे और जहां पर चल रही साफ-सफाई की कार्यवाही का जायजा लिया । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर व उसके आसपास साफ-सफाई की गई एवं स्वयं गैंती-फड़ुआ चलाकर पेड़-पौधों की निंदाई-गुड़ाई भी की गई ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved