• img-fluid

    एसपी पहुंचे दीपावली से पूर्व स्कूली बच्चों के बीच

  • October 21, 2022

    उज्जैन। आनंद विभाग द्वारा हर घर दीपावली जॉय ऑफ गिविंग अभियान में आदर्श प्राथमिक विद्यालय के आवासीय व गैर आवासीय नन्हें बच्चों के साथ एसपी सत्येन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में ठण्ड से बचाव हेतु बच्चों को 150 से अधिक जैकेट वितरित की गई।
    इस मौके पर विशेष सहयोग नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह का रहा, जिन्होंने मानवीयता का परिचय देते हुए छोटे छोटे बच्चों को ठंड से बचाव हेतु जैकेट वितरण में सहयोग दिया। इस अवसर पर आनंद विभाग की हर घर दीपावली की इको फ्रेंडली कैरी बैग का विमोचन किया गया। दीपावली के पूर्व इसके अन्तर्गत बच्चों के लिए मिठाई, नमकीन, फुलझड़ी, तिकड़ी का पैकेट, कॉपी और पैन बाबा बस्ती उज्जैन में वितरित किया जाएगा। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी ने बताया कि आनंद विभाग का हर घर दीपावाली आभियान पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।


    इस अभियान में उज्जैन पुलिस का सहयोग सेवा के साथ वंदनीय है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने अपनी आनंदमयी शैली में किया। कार्यक्रम में नागझिरी थाना उपनिरीक्षक चाँदनी गौड़, थाने के पुलिस स्टाफ के साथ, गौरव धाकड़ और आदर्श विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आनंद विभाग के प्रभारी विजय खांडेकर के साथ आनंदम सहयोगी स्वामीनाथ पाण्डे, सी.पी.जोशी, श्रीमती प्रीति गोयल, श्रीमती मधु गुप्ता, राजेश शर्मा, अंकित शर्मा, कनिष्क जोशी, हिमिका जोशी और बड़ी संख्या में आनंदक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पप्पू पठान, गणेश धाकड़, जगदीश श्रीवास्तव, भारत धाकड़, चन्द्रकान्ता पाटनकर, मंजू बैरागी व अन्य आनन्दक परिवार उपस्थित थे।

    Share:

    पढ़ाई कैसे हो, 500 शिक्षकों की कमी

    Fri Oct 21 , 2022
    जिस विषय के जानकार नहीं वे ही स्कूल में पढ़ा रहे है विद्याथियों को-17 नवंबर से शुरु होगी ऑनलाइन भर्ती उज्जैन। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर नीचे गिरता ही रहता है क्योंकि योग्य शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं एवं संख्या भी काफी कम है। हालांकि अब इन रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 17 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved