img-fluid

एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत का जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 6.8 फीसदी किया

March 27, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अनुमान को 40 आधार अंक बढ़ाकर 6.80 फीसदी (increased to 6.80 percent) कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में अगामी वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.40 फीसदी (Gross Domestic Product (GDP) 6.40 percent) रहने का अनुमान जताया था।


ग्लोबल रेटिंग्स स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने मंगलवार को जारी एशिया प्रशांत के लिए अपने ‘इकोनॉमिक आउटलुक’ में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी। पिछले साल नवंबर में रेटिंग एजेंसी ने भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। हालांकि, यह चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7.6 फीसदी वृद्धि दर के अनुमान से कम है।

रेटिंग एजेंसी ने जारी ‘इकोनॉमिक आउटलुक’ में कहा कि एशियाई उभरती बाजार (ईएम) अर्थव्यवस्थाओं के लिए हम मजबूत वृद्धि का अनुमान लगाते हैं। इनमें भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम अग्रणी हैं। एजेंसी ने प्रतिबंधात्मक ब्याज दरों को आर्थिक विकास के लिए एक बाधा के रूप में चिह्नित किया है। एसएंडपी ने उम्मीद जताया कि 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले अगामी वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहेगी। एजेंसी ने वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 5-5 फीसदी पर बरकरार रखा है।

Share:

अटल पेंशन योजना में न्यूनतम 8% रिटर्न की गारंटी, कांग्रेस के आरोपों में दम नहीं : सीतारमण

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) (Atal Pension Yojana – APY) का डिजाइन सबसे अच्छा है, जो न्यूनतम आठ फीसदी रिटर्न की गारंटी (Guarantee of minimum eight percent return) देता है। उन्होंने कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved