img-fluid

अपने ही चक्रव्यूह में फंसी सपा, बार-बार टिकट बदलने से पार्टी के लिए खड़ी हुई नई मुश्किलें

April 05, 2024

लखनऊ (Lucknow) । चुनाव प्रचार से दूर अभी टिकट वितरण (ticket distribution) में उलझी सपा (SP) अब अपने ही चक्रव्यूह में फंसती दिख रही है। पश्चिमी यूपी (western up) में जिस तरह बार-बार प्रत्याशी (candidate) बदलने का सिलसिला चल रहा है, उससे पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गईं। जिनका टिकट कट गया है, उन्हें अपने समर्थकों को समझाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे मायूस नेताओं को समझा कर उन्हें प्रचार में लगाना व उत्साहित करना सपा के लिए अब नई चुनौती आ खड़ी हुई है। वैसे पार्टी टिकटों में बदलाव को मजबूत प्रत्याशी की तलाश का आधार बता रही है।

यह नई मुश्किल ऐसे वक्त में आई है, जब चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है और पार्टी का मुकम्मल प्रचार अभियान शुरू नहीं हो पाया है। अखिलेश यादव के चुनावी दौरे, चुनावी घोषणा पत्र, कांग्रेस के साथ संयुक्त रैलियां आदि अभियान टिकट वितरण में इस तरह के खेल से प्रभावित हो सकते हैं।

मेरठ में एक महीने में तीन टिकट
हालत यह है कि सपा में कब किसका टिकट कट जाए, कट कर दुबारा मिल जाए और फिर टिकट कट जाए। कोई पक्की तौर पर नहीं कर सकता। ताजा उदाहरण तो मेरठ का है। जहां महीने में तीन बार टिकट बदला जा चुका है। सपा में इस स्थिति पर पार्टी के लोग हैरत में हैं तो भाजपा व रालोद सपा पर इस मुद्दे पर तंज कसने में पीछे नहीं है। अखिलेश यादव जब उम्मीदवार के नाम का एलान करते हैं लेकिन स्थानीय नेता उन पर टिकट बदलने का दबाव बनाने लगते हैं। कभी बाहरी के नाम पर तो कभी जातीय समीकरण फिट न होने के नाम पर अखिलेश यादव अपना निर्णय बार-बार बदल रहे हैं।


मुरादाबाद, रामपुर व मेरठ में इस तरह हुआ खेल
मुरादाबाद में एसटी हसन को भी टिकट देने का निर्णय हो चुका था लेकिन फिर भी रुचिवीरा प्रत्याशी हो गईं। मौजूदा सांसद एसटी हसन कहते हैं अब क्या किया जा सकता है। मुरादाबाद में नाटकीय व रोचक घटनाक्रम के बाद अब मेरठ में नया खेल हो गया। पहले सामान्य सीट पर पार्टी ने दलित प्रत्याशी भानु प्रताप को उतार दिया लेकिन यहां के टिकट के लिए तीन विधायक अतुल प्रधान, रफीक अंसारी व शाहिद मंजूर भी रेस में थे। बाजी हाथ लगी अतुल प्रधान के, जो अपना टिकट पक्का कराने के लिए अखिलेश के पीछे पीछे दिल्ली पहुंच गए। अखिलेश यादव से उन्होंने अपना टिकट पक्का करा लिया और नामांकन करा दिया लेकिन फिर बाजी पलटी और बाजी हाथ लगी सुनीता वर्मा के। टिकट कटने के बाद अतुल प्रधान भी मायूस दिखे लेकिन उन्होंने मीडिया से कहा कि वह पार्टी के प्रचार में पूरी तरह लगेंगे।

रामपुर में आजम गुट के बगावती तेवर
रामपुर में पहले से आजम खां गुट के तेवर बगावती हैं। आजम खां के खास आसिम रजा ने भी नामांकन कर दिया लेकिन अखिलेश ने सख्त तेवर दिखाए और सपा के वह अधिकृत प्रत्याशी नहीं बन सके। अब वह कितना सहयोग नए प्रत्याशी के लिए कर रहे हैं, यह रामपुर में साफ दिख रहा है।

अब तक नौ सीटों पर बदल चुके हैं प्रत्याशी
बागपत, संभल, मिश्रिख, बदायूं, बिजनौर, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, मेरठ में टिकट बदले जा चुके हैं। अध्यक्ष अखिलेश यादव अब तक मुरादाबाद, रामपुर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, बदायूं और मिश्रिख सीट से उम्मीदवार बदल चुके हैं। अभी और भी कई सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि घोसी में घोषित प्रत्याशी राजीव राय की जगह दूसरे पर दांव लगाया जा सकता है।

2017 में बार टिकट बदलने से भी हुआ सपा को नुकसान
2017 के विधानसभा चुनाव में सपा में पहले से आंतरिक घमासान मचा था। ऐेसे सपा की कमान अपने हाथ में लेने व कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने के बाद अखिलेश यादव ने उस वक्त कई प्रत्याशियों को बदल दिया। इससे दोहरा नुकसान हुआ। एक तो जिसे ऐन वक्त पर टिकट दिया गया वह वक्त की कमी के चलते पूरी शिद्दत से प्रचार में नहीं लग पाया और जिसका टिकट कटा उसके समर्थक मायूस होकर घर बैठ गए। उस चुनाव में सपा के सत्ता से बाहर होने व 224 से 47 सीटों पर पहुंचने की तमाम वजहों में एक बड़ा कारण यह भी रहा।

Share:

शिवपाल सिंह यादव ने वोटर-वर्कर को धमकाया, बोले- वोट नहीं दोगे तो बाद में हिसाब-किताब होगा

Fri Apr 5 , 2024
बदायूं (Budaun) । बदायूं से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उतरे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) एक तरफ अपनी जगह बेटे आदित्य (Aditya) को मैदान में उतारने को कोशिश में लगे हैं तो दूसरी तरफ जोर-शोर से प्रचार भी कर रहे हैं। एक दिन में कई नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। उनके साथ बेटा आदित्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved