- पुलिस अधीक्षक ने साक्षातकार में अग्निबाण संवाददाता से की विशेष चर्चा
रीवा। पुलिस की ड्यूटी बड़ी ही जिम्मेदारी का काम है। जिसमें अपराधियों को सजा दिलाने, क्राइम कंट्रोल करने के साथ ही आमजन में विश्वास भी बनाना पड़ता है। यह कहना है रीवा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का। साक्षातकार में उन्होंने अग्निबाण के विशेष संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी सोनू की खास बातचीत के दौरान उन्होंने पुलिसिया कार्यप्रणाली के साथ ही पुलिस की ड्यूटी के दौरान अपने बहुत से अनुभव साझा किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन निष्पक्ष कार्यप्रणाली और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। बतौर एसपी रहते हुए एसपी नवनीत भसीन को उनकी कार्यप्रणाली के दम पर बतौर एसपी रहते हुए कई आवर्डों से भी नवाजा जा चुका है। एसपी नवनीत भसीन से बातचीत के कुछ अंश।
- सवाल: आप विशेष पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं, प्रयोग के रूप में नवाचार करते रहते हैं। समाज में इसका कितना प्रभाव पड़ता है?
जबाब: चूंकि आमजन को पुलिस विभाग से काफी अपेक्षाएं होती हैं, जिस पर खरा उतरने के उद्धेश्य से लगातार नवाचार किया जाना आवश्यक होता है। जिसके परिणाम स्वरूप आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे व समय-समय पर आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सके। - सवाल: इतना बड़ा जिला इतनी जिम्मेदारी के बाद भी आपको किसी ने गुस्सा होते नहीं देखा। इतने दबाब के बाद भी आपका शांत स्वभाव एक प्रेरणा दायक बात है?
जबाब: हमेशा सकारात्मक अप्रोच तथा टीम भावना से काम करने के दौरान गुस्सा आने की संभावना कम रहती है और शांत स्वभाव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी तो है। - सवाल: पुलिस विभाग की अपनी नौकरी के दौरान कहां और किस पद पर दायित्व सम्हाला?
जबाब: मेरी प्रथम पदस्थापना बतौर पुलिस अधीक्षक जिला सीधी रही। इसके पश्चात में पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला मुरैना, भिण्ड, खण्डवा, ग्वालियर पदस्थ रहा इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में समनि. (प्रशासन) के दायित्वों का निर्वहन किया। - सवाल: आपको आपकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए कई पुरुस्कारों से भी नवाजा गया है, उनके बारे में कुद बताईये?
जबाव: परिवार के साथ साथ ड्यूटी मेरी प्राथमिकता रही है। मुझे इंडिया टुई अवार्ड फॉर बेस्ट लॉ एण्ड ऑर्डर इन खण्डवा डिस्ट्रिक्ट व माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र ग्वालियर जिले के नाबालिग के साथ बलात्कार व हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिलाने पर प्राप्त हुआ। पुरस्कार मिलने पर ठीक वैसा ही लगता है जैसे परीक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम मिलने पर लगता है या यूं कहें की जब पूरी लगन व निष्ठा से किया गया कोई कार्य पूर्ण हो और पुरस्कार मिले तो अपने कर्तव्यों के प्रति कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ जाती है। - सवाल: आपकी गिनती सुलझे हुए अधिकारियों में होती है। क्या कभी ऐसी भी परिस्थिति आपके सामने आई है जब आपको कहीं उलझना पड़ा हो?
जबाब: अभी तक की मेरी सर्विस में ऐसा कभी नहीं हुआ। हालांकि सीनियर अधिकारियों के समय समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिला और उसी पर कार्य कर रहा हूं। - सवाल: रीवा जिले में किस प्रकार के अपराध ज्यादा घटित होते हैं। इसकी रोकथाम के लिए क्या प्रयास हैं?
जबाब: जिला रीवा में जो मेरे द्वारा अब तक अनुभव किया गया उसमें संपत्ति संबंधी अपराध काफी घटित होते हैं, जिसके लिए लगातार अपराधियों का डाटाबेस तैयार करना, सायबर सेल को प्रो एक्टिव रखना तथा जेल रिहाई पर नजर रखना जैसे प्रयास किए ज रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप जैसा कि आपके देखा की एक साथ 80 चोरियों का खुलासा हमारी रीवा पुलिस टीम ने किया। - सवाल: रीवा में पदस्थापना के दौरान आपने प्रथम चरण व द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण व सफलता पूर्वक संपन्न कराया। आखिर कैसे, क्या योजना थी?
जबाब: पहला मिनि कन्ट्रोल रूम, दूसरा प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण, तीसरा लगातार अवैध शराब, नशीली वस्तुओं इत्यादि पर कार्यवाई और आम जनता का पूरा सहयोग। इन पर काम करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सफलता प्राप्त हुई। - सवाल: आप किसे अपना आदर्श मानते हैं?
जबाब: स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानता हूं। - सवाल: महिला संबंधी अपराधों में लगाम लगाने क्या योजना है?
जबाब: महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से समय समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है एवं महिला पुलिस अधिकारियों को स्कूल कॉलेजों में भेजकर गुड टच, बैड टच जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी मेरे द्वारा इस दिशा में लगातार प्रयास किए जाते रहेंगे। - सवाल: अक्सर पुलिस पर आम जनता के साथ बदसलूकी व अभद्रता किए जाने के आरोप लगते हैं इसमें कितनी सत्यता है?
जबाब: पुलिस भी उसी समाज का हिस्सा है जिसमें आम जनता शामिल है। बांकी रहा सवाल बदसलूकी व अभद्रता के आरोप का तो ऐसी शिकायत की पुष्टि होने पर साक्ष्यों के आधार पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। - सवाल: ड्रग माफिया का जाल धीरे धीरे जिले में फैलता जा रहा है आए दिन आपकी पुलिस भारी मात्रा में नशीला ड्रग पकड़ती भी है। पर इस मकडज़ाल को कैसे समाप्त करेंगे?
जबाव: युवाओं में मेडिकल नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है इस पर रीवा पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। युवाओं को नशामुक्त रहने रीवा पुलिस द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए अभिभावकों को सख्त होना पड़ेगा क्योंकि अभिभावकों के सहयोग से ही इसे समाप्त करने में सफलता मिलेगी।