img-fluid

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर साजिश के तहत हमला किया गया – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

  • April 19, 2025


    आगरा । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर (SP MP Ramjilal Suman’s House) हमला साजिश के तहत किया गया (Was Attacked as part of Conspiracy) । अखिलेश यादव ने शनिवार को आगरा पहुंचकर सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार की तीखी आलोचना कर उक्त दावा किया ।


    अखिलेश यादव ने देश के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि बाबासाहेब के संविधान और लोकतंत्र में हमें जो अधिकार मिले हैं, उनके तहत हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें संविधान और कानून पर पूरा भरोसा है। जिन्होंने तलवार लहराई, जो बहुत सी तैयारियों के साथ आए, जिन्होंने गलियां दी हैं, वे आज भी सोशल मीडिया पर हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम लोग कानून मानने वाले हैं। भाजपा कानून को नहीं मानती। वह अधिकार को छीनने वाली है। सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, क्योंकि वह जानती है कि पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी है।

    उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि आज सामंतवादी और प्रभुत्ववादी लोगों को पता है कि उनकी सरकार है। मुझे गोली मारने की धमकी मिल रही है कि ‘जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे’, आखिरकार कौन हैं इनके पीछे? भाजपा के लोग कुछ भी लिख सकते हैं, उन पर न एफआईआर होगी, न ही कोई कार्रवाई होगी।
    अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी सरकार में कहा जाता था यूपी पुलिस में केवल यादवों की भर्ती हुई है। ऐसी कई फर्जी खबरें चलाई जाती हैं। आज जो आंकड़े हैं वह खबर कहीं नहीं चल रही, आगरा में 48 थाने हैं जिनमें कोई बता सकता है कि कितने पीडीए हैं? मैनपुरी में 15 थाने हैं, उनमें 10 में सरकार के स्वजातीय लोग हैं, महोबा में 11 थाने हैं, छह में सिंह साहब लोग हैं। मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा क्योंकि अब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान है, संविधान ही सर्वोपरि रहेगा, यह पहले भी था और आगे भी रहेगा।

    अखिलेश यादव ने आगे कहा कि प्रयागराज में एक दलित को जलाकर मार दिया गया था, क्योंकि उसने एक जाति विशेष के गेहूं काटने से मना कर दिया था। आजाद भारत में ऐसी घटनाएं होंगी? आगरा में कुछ दिनों पहले बारातियों और दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मारा गया, क्योंकि वे बाबासाहेब का गाना बजा रहे थे। अगर गाना तेज था, उसकी शिकायत कर सकते थे। इसी तरह निषाद को सोशल मीडिया पर लिखने के लिए मारा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस शहर को स्मार्ट सिटी बनाना था, वह जाम में उलझ गया। इन्होंने मां यमुना और गंगा को कितना साफ किया, आप देख रहे होंगे। जानबूझकर रामजीलाल सुमन को अपमानित करने के लिए काम किया गया। समाज में जहर घोलने का काम किया। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसा किया।

    Share:

    गुड गवर्नेंस वही है जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले - बसपा मुखिया मायावती

    Sat Apr 19 , 2025
    लखनऊ । बसपा मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने कहा कि गुड गवर्नेंस वही है जो पूरे देश को (Good Governance is that which takes the whole Country) संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले (Along as per the Constitution) । उन्होंने कहा कि भाषा के प्रति नफरत अनुचित है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved