लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ED ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां जौनपुर से समाजवादी पार्टी ने सांसद बाबू सिंह कुशवाहा (MP Babu Singh Kushwaha) की करोड़ों की भूमि जब्त कर ली गई है. ED की टीम यहां अवैध निर्माण तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची है.
जानकारी के अनुसार, जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और बसपा सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा की जमीन पर Ed ने ये कार्रवाई की है. बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की जमीन लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित स्कूटर इंडिया के पास है, जो बेहद कीमती है. बाबू सिंह कुशवाहा एनआरएचएम घोटाले में आरोपी रहे हैं. ईडी की टीम बाबू सिंह पर चल रहे पीएमएलए केस में जांच कर रही थी. जांच-पड़ताल के बाद ed ने लखनऊ में स्थित करोड़ों की जमीन को जब्त कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved