• img-fluid

    मिल्कीपुर उपचुनाव टाले जाने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- बीजेपी डरी हुई है

  • October 17, 2024

    नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मिल्कीपुर सीट (Milkipur seat) पर उपचुनाव (By-elections) की तारीखों का ऐलान नहीं किए जाने पर अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद (SP MP Awadhesh Prasad) की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद ने कहा कि मैंने 12 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मेरे खिलाफ चुनाव लड़े बीजेपी कैंडिडेट को कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले लेनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो डरे हुए हैं.

    अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपुचनाव होने थे, जिनमें एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर भी शामिल थी. मैं मिल्कीपुर से विधायक था और मैंने सांसद चुने के बाद 12 जून को इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी कैंडिडेट ने कोर्ट में याचिका लगाई थी. ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी थी कि जब मैंने इस्तीफा दे दिया तो वो अपनी याचिका वापस ले लेते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो डरे हुए हैं. यह सीट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि ये अयोध्या से जुड़ी हुई है. जनता ने समाजवादी पार्टी को वोट करने का मन बना लिया है.”

    अखिलेश ने भी बीजेपी पर साधा था निशाना
    इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा नहीं होने के लिए बीजेपी पर शायराना अंदाज में निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, “जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है.” दरअसल अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. सपा इस सीट पर अपने प्रत्याशी की भी घोषणा कर चुकी है.


    मिल्कीपुर के विधायक बने हैं अयोध्या के सांसद
    अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की बात करें तो यह सीट समाजवादी पार्टी ने 2022 में जीती थी. हालांकि अखिलेश ने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. सांसद चुने जाने के बाद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर से विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि अजीत प्रसाद पर हाल ही में मारपीट करने और फिरौती मांगने के मामले में एक केस दर्ज हुआ है.

    यूपी की 10 विधानसभा सीटें हैं खाली
    उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. बता दें कि यूपी की नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और इनके नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

    Share:

    छत्तीसगढ़ : दोस्त से पैसे के विवाद के बाद नाबालिग ने उड़ाई विमानों में बम की अफवाह, पुलिस ने लिया हिरासत में

    Thu Oct 17 , 2024
    रायपुर । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक नाबालिग (minor) को हिरासत में लिया है, जिस पर विभिन्न एयरलाइनों (Airlines) को बम की झूठी धमकी (False bomb threat) देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि उन्हें मुंबई आने वाली कुछ उड़ानों में बम की धमकियों की शिकायतें मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved