• img-fluid

    सपा MLA अब्बास अंसारी जेल में पत्नी के साथ कर रहा था मौज, निकहत हुई गिरफ्तार

  • February 12, 2023

    चित्रकूट (Chitrakoot)। जेल की चार दिवारी ऐंसी होती जहां सिर्फ कैदी की ही जगह होती है, लेकिन उत्‍तरप्रदेश के चित्रकूट जेल (Chitrakoot jail) में बंद विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी तो कैंदी के साथ घर की तरह रह रहीं थी जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी, हालांकि भनक तो पुलिस को लग चुकी थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पति से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी।

    जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के चित्रकूट जिला जेल रगौली को प्रदेश सरकार सबसे सुरक्षित मानकर बाहुबली और माफियाओं को यहां भेजती है, लेकिन इस प्रकरण ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी कई दिनों से पत्नी के साथ घर की तरह रह रहा था।

    बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम को जिला प्रशासन को इसकी भनक लगी तो डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से छापा मारा। प्रशासन का दावा है कि विधायक बैरक में नहीं था। जिस अधिकारी के कमरे में उसकी पत्नी मिली, उसमें भी वह नहीं मिला। बताया जाता है कि छापे की भनक लगते ही कुछ देर पहले ही वह कमरे से सिपाही की मदद से बाहर आ गया था।जिस कमरे में विधायक की पत्नी थी, उसमें बाहर से ताला लगा था।

    सूत्रों की मानें तो यह कई दिनों से चल रहा था। शासन ने सुरक्षा की दृष्टि से विधायक अब्बास अंसारी को उसके गृह जनपद मऊ से लगभग 400 किलोमीटर दूर रगौली जेल में रखा है, जिससे जेल में उससे ज्यादा लोग न मिल सकें। किसी तरह की अशांति न होने पाए। इसके बाद भी आए दिन उनसे मिलने कोई न कोई आता था। इनकी रिकार्ड में लिखित रूप से मिलाई होती थी। निखत बानो जेल के अंदर आकर रिश्तेदारों से विधायक की मोबाइल फोन से बात भी कराती थी।



    आरोप है कि यहीं से जेल से पति को भगाने और कई लोगों से रंगदारी वसूली की धमकी भी दिलाई जाती थी। विधायक की पत्नी ही एक हफ्ते से जेल में मिलाई करने जाती थी, लेकिन आगंतुक रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं है। हैरत की बात यह है कि आए दिन निरीक्षण करने वाले अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लगी

    जेल में बंद विधायक की पत्नी निखत बानो व अन्य रिश्तेदारों ने कर्वी में किराए के मकान में एक माह से डेरा डाल रखा था। मकान को आठ हजार रुपये महीने पर लिया था। मकान मालिक ने बताया कि उसे यह नहीं मालूम था कि ये विधायक अब्बास अंसारी के परिजन हैं। उसे बताया गया था कि उनके रिश्तेदार जेल में बंद हैं और उनसे मिलने के लिए किसी न किसी को अक्सर आना पड़ता है। इसलिए मकान किराये पर लिया है।

    डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि जिस मकान पर यह सब किराए पर रहते थे, उसकी पहचान कर ली गई है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। जिले में अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है जो इनकी मदद करते थे। कुछ लोगों की पहचान भी हो गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, महादेव की होगी कृपा, दूर रहेगा शनि का प्रकोप

    Sun Feb 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास (Falgun month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह महापर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा. पौराणिक कथाओं में शनि को महादेव का परम भक्त बताया गया है. इसलिए महाशविरात्रि (Mahashivratri ) पर शिवलिंग (Shivling) पर कुछ विशेष चीजें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved