img-fluid

एसएंडपी ने भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को छह फीसदी पर रखा बरकरार

November 09, 2023

– एजेंसी का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर 6.9 फीसदी रहने का अनुमान

नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी रेटिंग्स (Global rating agency S&P Ratings) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth rate estimates) को 6 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत की वृद्धि दर सबसे अधिक होगी।


एसएंडपी रेटिंग्स ने बुधवार को जारी एशिया-प्रशांत साख परिदृश्य-2024 में ‘स्लोइंग ड्रैगन्स, रोरिंग टाइगर्स’ शीर्षक वाली एक रिपोर्ट में कहा कि पूंजी की गहनता में सुधार, अनुकूल जनांकिकी और उत्पादकता वृद्धि सुधार के आवश्यक कारक हैं। एजेंसी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का वृद्धि का मजबूत रिकॉर्ड है। एसएंडपी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।

एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि काफी हद तक दिख रही है। ऐसे में वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी, जबकि वित्त वर्ष 2024-2025 और वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर 6.9 फीसदी रहेगी। एसएंडपी ग्लोबल शोधकर्ताओं के मुताबिक भारत सरकार वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के करीब बनी रहेगी।

Share:

सीबीआईसी चेयरमैन ने कहा- आर्थिक गतिविधियों के कारण अक्टूबर में बढ़ा जीएसटी संग्रह

Thu Nov 9 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) (Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)) के चेयरमैन संजय अग्रवाल (Chairman Sanjay Aggarwal) ने कहा कि अक्टूबर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) collections) में वृद्धि (Increase) आर्थिक गतिविधियों (economic activities) की वजह से है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved