img-fluid

पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया सपा ने

November 10, 2022


लखनऊ । सपा संस्थापक (SP Founder) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के दिवंगत होने के बाद (After Death) खाली हुई (Empty) मैनपुरी लोकसभा सीट से (From Mainpuri Lok Sabha Seat) समाजवादी पार्टी (SP) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी (Wife of Former CM Akhilesh Yadav) पूर्व सांसद (Former MP) डिंपल यादव (Dimple Yadav) को अपना प्रत्याशी बनाया (Made Candidate) । यहां पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है।


डिंपल यादव 2019 में कन्नौज लोकसभा चुनाव में हार गई थीं। समाजवादी पार्टी मैनपुरी से उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के अलावा तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर विचार कर रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार को डिंपल यादव के नाम पर मुहर लग गई। डिंपल इससे पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं। फिरोजाबाद से भी चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। डिंपल यादव के चुनाव का संचालन खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का सियासी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। डिंपल अपना पहला चुनाव हार गई थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों फिरोजाबाद और कन्नौज से चुनाव लड़ा। बाद में अखिलेश ने फिरोजबाद सीट छोड़ दी थी। उपचुनाव में डिंपल को वहां से उम्मीदवार बनाया, लेकिन डिंपल कांग्रेसी नेता राज बब्बर से चुनाव हार गईं।

अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट छोड़ने के बाद वहां 2012 में उपचुनाव हुआ। सपा ने इस बार भी डिंपल यादव पर भरोसा जताया। इस चुनाव में बसपा, कांग्रेस, भाजपा ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा, जबकि दो लोगों के नामांकन वापस लेने के बाद डिंपल निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रहीं, वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में भी वह कन्नौज सीट बचा ले गईं थी। हालांकि 2019 के चुनाव में वह जीत नहीं सकी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद होने से रिक्त हुई खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। दोनों ही सीटों पर 17 नवंबर तक नामांकन होंगे। पांच दिसंबर को मतदान होगा व आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Share:

लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करेंगी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली । आरजेडी सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनकी बेटी (His Daughter)रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) किडनी दान करेंगी (Will Donate Kidney) । रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते महीने सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved