मुरादाबाद: देश में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है. जहां, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा एक एक जनसभा में पुलिस अधिकारियों को औकात में रहने की धकमी दे डाली. रुचि वीरा यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने पुलिस के अधिकारियों पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप भी मढ़ दिया.
जनसभा शुरू होने से पहले रुचि वीरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी अपनी औकात और सीमाओं में रहें. बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहे हो. लानत है तुम पर. तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो. रूचि वीरा के इस बयान के बाद मंच पर मौजूद सपा नेताओं ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी भी की.
मुरादाबाद में होने वाली है अखिलेश यादव की रैली
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुरादाबाद के जीआईसी ग्राउंड पर रैली होने वाली है. हालांकि, बारिश के चलते अखिलेश यादव का कार्यक्रम कई घंटे लेट हो गया है. इस सपा प्रत्याशी रूचि वीरा मंच पर पहुंचीं और उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को जनसभा स्थल पर नहीं आने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों पर ही बिफर पड़ीं. अधिकारियों को धमकाने का उनका एक वीडियो भी सामने आया है.
सपा ने एसटी हसन की जगह रुचि वीरा को दिया है टिकट
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी की मुरादाबाद सीट अखिलेश यादव के हिस्से में आई है. अखिलेश ने यहां से रुचि वीरा को मैदान में उतारा है. रूचि वीरा के नाम के ऐलान से पहले सपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद एसटी हसन को मैदान में उतारा था. हसन ने नामांकन भी दाखिल कर दिया, लेकिन एक दिन बाद ही सपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए एसटी हसन का टिकट काटते हुए रुचि वीरा को मैदान में उतार दिया.
विधायक रह चुकी हैं रुचि वीरा
रुचि वीरा मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली हैं. वो बिजनौर से विधायक भी रह चुकी हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट से विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह जीते तो यह सीट खाली हो गई थी. इसके बाद सीट पर उपचुनाव हुए तो सपा ने रुचि वीरा को मैदान में उतारा था. चुनाव में रुचि वीरा ने जीत दर्ज कर पहली बार विधायक चुनी गईं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved