• img-fluid

    राम मंदिर पर सपा नेता रामगोपाल यादव का विवादित बयान, जानिए क्या कहा?

  • May 07, 2024

    लखनऊः समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता (leader) रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav’s) ने राम मंदिर (Ram temple) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘वो मंदिर बेकार (Useless) का है. मंदिर ऐसे नहीं बनते. राम मंदिर का नक्शा (Map) ठीक नहीं बना है. वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं बनाया गया है.’


    बता दें कि इससे पहले रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एक बड़ा बयान दिया था. दरअसल, एक सवाल के जवाब में बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामगोपाल यादव ने कहा था कि रामनवमी हमेशा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती रही है. रामनवमी के कुछ लोगों ने पेटेंट करा लिया है. यह उनकी बपौती नहीं है.

    इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘करोड़ों लोग हजारों वर्षों से रामनवमी मनाते आ रहे हैं और इस देश में केवल एक राम मंदिर नहीं है. उन्होंने अधूरी प्राण-प्रतिष्ठा की है और शंकराचार्य इसके खिलाफ थे. बीजेपी को सजा देंगे. मैंने कभी किसी की पूजा नहीं की. मैं दिखावा नहीं करता हूं. मैं भगवान का नाम लेता हूं. लेकिन पाखंडी नहीं हूं. पाखंडी लोग ये सब करते हैं. भगवान राम इन लोगों को दंड देंगे.’

    बता दें कि इसी साल अयोध्या में तैयार हुए राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को समूचे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. करोड़ों लोगों की निगाहें उस दिन प्रभु श्रीराम पर टिकी हुई थीं. मंदिर के उद्घाटन होने के बाद से औसतन प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. शुरुआती दौर में मंदिर में रखे गए दानपेट को दिन भर में कई बार खाली करना पड़ता था.

    Share:

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिर से होगी इस शख्स की एंट्री!

    Tue May 7 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (‘ye rishta kya kahalaata hai) में रूही, दादी-सा के साथ मिलकर अभिरा और अरमान को अलग करने की कोशिश करेगी। दादी-सा, अरमान के हाथ में तलाक के पेपर्स थमाएंगी। पहले तो अरमान (arman) इसके खिलाफ रहेगा किंतु जब अभिरा, विद्या के साथ बहस करेगी तब अरमान तंग आकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved