पटना। बिहार (बिहार) में एक और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नवादा के नगर थाने (Nawada Nagar Police Station) में दर्ज कांडों की समीक्षा करने पहुंचे एसपी (SP) साहब पुलिसकर्मियों पर इस कदर भड़के कि उसी थाने में वर्दी पहने पांच पुलिसकर्मियों को बंद कर दिया। मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यहां तक कि बिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) ने नवादा एसपी गौरव मंगला पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया और जांच की मांग की है।
इस संबंध में बिहार पुलिस संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लग रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं। कार्रवाई के डर से थाने का कोई भी पुलिसकर्मी इस बाबत कुछ भी बोलने से बच रहा है। मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज होनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved