गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में प्रतिदिन नशा करने, कराने एवं नशीले पदार्थों का अवैध रूप से विक्रय करने वाले संदिग्ध स्थानों होटल, ढाबा, दुकानों व अन्य ऐसे स्थानों जहां पर नशीले पदार्थों के अवैध रूप से बेचे जाने की संभावना हो, जहां पर बैठकर लोग नशे का सेवन करते हो, ऐसे स्थानों को सघन चैक किया जा रहा है । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर नुक्कड नाटक, रैली, सभा आदि का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्ति के लिये जागरूक किया जा रहा है एवं नशे के दुष्परिणमों के संबंध में जानकारी देकर सभी प्रकार के नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया जा रहा है ।
शपथ: न करेंगे नशा,न करने देंगे
नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विगत दिवस पुलिस द्वारा शहर के हनुमान चौराहे से नशा मुक्ति हेतु एक जन जागरूकता रैली निकाली गई, रैली को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, रैली में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी नशा मुक्ति के लिये प्रेरित करने के स्लोगन वाली तख्तियां एवं बैनर लेकर चले, रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जयस्तम्भ चौराहा पहुंची । जहां पर सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा न तो स्वयं किसी प्रकार का नशा करने और न ही दूसरों को करने देने की शपथ ली।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान
इसी प्रकार गुना जिले के सभी देहात थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जनजागरूकता रैलियों, नुक्कड नाटक आदि कार्यकमों का आयोजन कर आमजन को नशा मुक्ति के लिये जागरूक किया जा रहा है । गुना जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान सतत् जारी है, इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर निरंतर कठोरतम कार्यवाहियां करते हुये उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है । साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved