img-fluid

मुख्यमंत्री की भाषा को लेकर सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

February 03, 2022


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की भाषा (Language) पर सवाल उठाए और चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत कर (Complains) इस पर रोक लगाने की मांग की है (Demanded a Ban) ।


समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विपक्ष के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही है। सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा की मुख्यमंत्री जी विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह मर्यादित, संयत और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई औचित्य नहीं है।

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा’ की धमकी दी। इसके अलावा ये लगातार सपा नेतृत्व को गुंडा, मवाली, माफिया बता रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने 01 फरवरी 2022 को मेरठ में सिवालखास और किठौर की सभाओं में कहा ‘लाल टोपी मतलब दंगाई हिस्ट्रीशीटर’ मुख्यमंत्री जी ने कैराना, मुजफ्फरनगर में कहा जो गर्मी दिखाई दे रही है। ये सब शांत हो जायेगी, गर्मी कैसे शान्त होगी मैं जानता हूं जैसी अलोकतांत्रिक भाषा का प्रयोग किया गया है। वे लगातार धमकाने वाली भाषा बोल रहे हैं।”

सपा ने आयोग को भेजे गए पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह मर्यादित, संयमित और भद्र की श्रेणी में नहीं आती है। खासकर मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से तो मर्यादाविहीन भाषा व्यवहार की उम्मीद कतई नहीं की जाती है। अत: प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए इस संबंध में संज्ञान लें और निर्देश जारी करें।

Share:

हथेली से जानें जीवन में मिल पाएंगे कितने सुख, कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में हाथ की रेखाओं में हमारे जीवन में आगे आने वाले संकेत मिलते हैं। गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान ही शिशु के हाथ में लकीरें बन जाती है, जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक का ब्योरा रेखाओं (detail lines) के रूप में सजा रहता है। हस्तरेखा शास्त्र में इन्हीं का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved