- पूजा-अर्चना कर किया व्यवस्थाओं का अवलोकन, शारदीय नवरात्रि का उल्लास
सिरोंज। माँ महामाई कर दरबार मे सोमवार से प्रारंभ हुए शारदीय नवरात्रि का उल्लास दिखाई दिया। नगगर की आराध्या देवी माँ महामाई के दर्शनों के लिए सवेरे से ही श्रद्धालुओ का पहुँचना प्रारम्भ हो गया था। नवरात्रि के प्रथम दिन प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं एसपी मोनिका शुक्ला भी महामाई के दरबार मे पहुँचे। यहाँ उन्होंने सर्वप्रथम माँ महामाई की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने माता की चुनरी उ?ाकर प्रसादी भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
प्रारम्भ हुआ चामुण्डा यज्ञ शारदीय नवरात्रि के प्रारम्भ होने के साथ ही प्रतिवर्षानुसार सोमवार से दस दिवसीय श्री चामुंडा दुर्गा महायज्ञ का श्री गणेश हुआ। क्षेत्र के कल्याण को लेकर प्रधान पुजारी नलिनीकांत शर्मा के आचार्यत्व में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में यजमानों ने आहुतियां प्रदान की। समिति ने प्रतिदिन यज्ञ में बैठने वाले श्रद्धलुओं के लिए पंजीयन की व्यवस्था की है। इसके अलावा महामाई सेवा समिति ने दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मंदिर एवं परिक्रमा परिसर में भ्रमण के लिए आकर्षक विधुत सज्जा करने के साथ लबालब भरे केथन डेम में रंगीन लाइट वाला फब्बारा भी लगवाया है।