img-fluid

कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन भरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने

April 25, 2024


कन्नौज । सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कन्नौज लोकसभा सीट से (From Kannauj Lok Sabha Seat) नामांकन भरा (Filed Nomination) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज सीट ने अपना नामांकन दाखिल करने के मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे। कन्नौज के मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक हैं। वह इस बार भी मैदान में हैं और नामांकन कर चुके हैं। अखिलेश यादव का मुकाबला उन्हीं से है।


दो दिन पहले सोमवार को सपा प्रत्याशी के रूप में तेज प्रताप का नाम घोषित करने के बाद स्थानीय नेताओं में निराशा और नाराजगी दिखने लगी थी। कार्यकर्ताओं की मांग पर बुधवार दोपहर संकेत देने के बाद शाम को अखिलेश यादव का नाम घोषित कर दिया गया। साल 2019 आम चुनाव में समाजवादी पार्टी और बसपा का गठबंधन था। मगर इसके बावजूद भाजपा ने डिंपल यादव को हरा दिया।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जब 2000 में कन्नौज को अलविदा बोला, तब बेटे अखिलेश यादव को गद्दी सौंपी। 2012 में जब अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित कराया। इसके बाद हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद बनीं। हालांकि 2019 में भाजपा के सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को हराकर यह सीट उनसे छीन ली।

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमें नकारात्मक राजनीति खत्म करना है। यहां की जनता भाईचारा कायम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं अभी नामांकन करके आ रहा हूं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता, और सभी की भावनाएं यह थी कि मुझे यहां से चुनाव लड़ना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने सपा सरकार के दौरान हुए विकास के कामों को गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पांडु नदी, काली नदी और ईशन नदी पर पुल बनाने का काम किया था। हमने रसूलाबाद में हवाई पट्टी बनवाई थी। जिस पर भाजपा की ओर से महज एक बार हवाई जहाज उतारा गया। सुरक्षा के लिहाज से गंगा पार हमने रनवे बनवाया था। उस पर भी भाजपा ने कोई काम नहीं किया। भाजपा के लोग टैक्स के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं।

देर से नाम घोषित करने और खुद चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हथौड़ा तब मारना चाहिए, जब लोहा गर्म हो और हमने वही काम किया। सपा लोहिया और अम्बेडकर के विचारों को लेकर आगे चल रही है। जहां से हमारी शुरुआत हुई है। वहां से फिर से चुनाव लड़ने का सौभाग्य मिला है। यहां पर सपा सरकार में बहुत सारे काम हुए हैं।

Share:

महंगाई और बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? : राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा

Thu Apr 25 , 2024
चंडीगढ़ । राष्ट्रीय महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अलका लंबा (National Mahila Congress President Alka Lamba) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महंगाई और बेरोजगारी पर (On Inflation and Unemployment) क्यों चुप हैं (Why are Silent) ? चंडीगढ़ का चुनाव ऐतिहसिक होगा। यहां के चुनाव की लहर हरियाणा, पंजाब में कांग्रेस की जीत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved