गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है ।एसपी ने कह दिया है कि अपराधी जहां जिस हालत में मिले उसे उठाकर लाओ। इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध एक के बाद एक कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनावूद किया जा रहा हैं । इसी क्रम में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में जिले के कुम्भराज थाना पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई कर रहे नशा तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से 01 लाख रूपये की 10 ग्राम स्मैक बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
घेराबंदी कर धरदबोचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी के सुबह कुंभराज थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम जस्तखेडी से ग्राम टगराया को जाने वाले रास्ते पर बने शासकीय स्कूल के पास एक व्यक्ति स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में खडा हुआ हैं । इस सूचना के मिलते ही स्मैक तस्कर पर कार्यवाही हेतु कुंभराज थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल उक्त जगह पर पहुंची, तो जहां पर मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम भजन पुत्र मांगीलाल मीना उम्र 50 साल निवासी ग्राम टगरया, थाना कुम्भराज का होना बताया ।
इनकी भूमिका रही
पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर जिसके पास से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती करीबन 01 लाख रुपये की बरामद हुई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध थाना कुंभराज में अप.क्र. 01/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । स्मैक के साथ पकड में आये आरोपी भजन मीना के स्मैक तस्करी के अन्य स्त्रोतों के संबंध में भी पुलिस द्वारा जानकारी पता की जा रही है । अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम देने में कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिह मावई, उप निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, आरक्षक सोहन अनारे एवं आरक्षक आशुतोष सिंह चौहान की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved