img-fluid

सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है ‘चार सौ पार’ के स्वर को सुनकर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

May 25, 2024


सलेमपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि ‘चार सौ पार’ के स्वर को सुनकर (After hearing the voice of ‘Chaar Sau Paar’) सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है (SP and Congress feel Dizzy) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सलेमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।


इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ गई तो तीन तलाक की कुप्रथा फिर से शुरू करा देगी। कांग्रेस का घोषणा पत्र साफ-साफ कहता है कि वह भारत में पर्सनल लॉ को लागू करेगा। इसका मतलब कि देश में शरिया कानून की इजाजत मिल जाएगी। इस तालिबानी कानून के चलते बेटियों को स्कूल जाने से वंचित कर दिया जाएगा और महिलाओं को बुर्के में घर में ही दुबकना पड़ेगा। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है, जिसके बाद महिलाओं को संसद में उचित हिस्सेदारी प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने भगवान परशुराम और महर्षि भृगु की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि पूरे देश में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ को लेकर उत्साह और उमंग है। चार जून के परिणाम ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को पुख्ता करेंगे। इस ‘चार सौ पार’ के स्वर को सुनकर सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगता है। वो चारों खाने चित हो जाते हैं। पूरे देश में जनता एक ही स्वर से कह रही है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। आपका वोट जब कमल चिन्ह पर जाता है तो केंद्र में मोदी जी और राज्य में मुझे ताकत मिलती है। आज भारत का सम्मान बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हुआ है। जब केंद्र में कांग्रेस और राज्य में सपा की सरकार थी तो रोज बम विस्फोट होते थे। देश का कोई कोना नहीं छूटा था, जहां बम विस्फोट नहीं होता था। तब ये लोग सीमापार आतंकवाद का बहाना बनाते थे। वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में आतंकवाद से निपटने में कोताही बरती जाती थी। आज तो जोर से पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है।

Share:

हरियाणा में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का निधन, अल्पमत में चल रही भाजपा पर क्या होगा असर?

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में अल्पमत में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार (Bharatiya Janata Party government) का संकट और गहरा गया है. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (Independent MLA Rakesh Daulatabad) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है, जिसके बाद सरकार के सामने बहुमत का संकट खड़ा हो गया है. हरियाणा में बीजेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved