img-fluid

अधिक बारिश के कारण सोयाबीन खराब, किसानों को नुकसान

September 30, 2024

  • विधायक ने लिखा सीएम को पत्र-मुआवजे की माँग

महिदपुर। महिदपुर क्षेत्र सहित पूरे उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में कटी और खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तथा मुआवजे की मांग की है।



विधायक दिनेश जैन बोस ने पत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आंकलन का तत्काल निर्देश देकर विशेष सर्वे करवा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा कंपनी से बीमा राशि जल्द से जल्द देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। वहीं कृषक मनोहर आंजना ने बताया कि विगत चार दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते अधिकतर खेतों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। खेतों में कटी हुई एवं पककर तैयार सोयाबीन की फसल लगातार हो रही बारिश से अंकुरित हो रही। कहीं-कहीं तो फसल गलकर खराब होने लगी है। पकी फसल पर पानी फिर रहा है। क्षेत्र में सोयाबीन कटाई कार्य चल रहा है। पहले तो इस बार उत्पादन भी कम निकल रहा है, अब लगातार बारिश ने फसल को भारी नुकसान पहुँचा दिया है। अब फसल भी खेत में अंकुरित होकर सडऩे लगी है। पककर कटाई के लिए खड़ी सोयाबीन फसल भी पानी भर जाने से सडऩे लगी है। मुंजाखेड़ी के युवा किसान राहुल आंजना ने विगत 3 दिन से उज्जैन जिले में भारी बारिश हो रही है जिस से किसानों की 90 प्रतिशत फसल सोयाबीन की खराब हो चुकी है।

Share:

'मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री है', जब करीना कपूर ने बॉलीवुड पर कसा तंज

Mon Sep 30 , 2024
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी दमदार एक्टिंग (Acting) के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने दो दशक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह शादी और फिर दो बच्चों की मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. इन दिनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved