• img-fluid

    चार दिन में 3 हजार रूपए गिरे सोयाबीन के दाम

  • September 25, 2021

    बैतूल। जिले में भले ही अभी बारिश जारी रहने से सोयाबीन (Soybean) की कटाई शुरू नहीं हुई है लेकिन प्रदेश की दूसरी मंडियों में नए सोयाबीन की आवक होने से सोयाबीन के दाम औधे मुंह गिर गए है। पिछले 4 दिन में सोयाबीन (Soybean) के दाम लगभग 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल कम हो गए है। बैतूल कृषि उपज मंडी (Betul Agricultural Produce Market) में इसी सप्ताह 8402  रूपए प्रति क्विंटल के अधिकतम दाम में बिकने के बाद गुरूवार को सोयाबीन पांच हजार रूपए प्रति क्विंटल हो गया है।

    सोयाबीन के दाम 4 दिन में 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल कम होने से किसानों में मायूसी है। बैतूल कृषि उपज मंडी में इस साल सोयाबीन अब तक के सर्वाधिक दाम रिकार्ड 11 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक बिक गया था। लेकिन सोयाबीन की नई फसल आने के पूर्व ही सोयाबीन के दाम औधे मुंह गिर गए है। पिछले चार दिन में ही सोयाबीन के दाम तीन हजार रूपए क्विंटल तक कम हो गए है। इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कृषि उपज मंडी बैतूल में 229 बोरे सोयाबीन की आवक हुई थी।



    सोमवार को सोयाबीन के दाम न्यूनतम 7001 रूपए, उच्चतम 8402 रूपए और प्रचलित दाम 8250 रूपए प्रति क्विंटल थे। बैतूल मंडी में पिछले सप्ताह ही नए सोयाबीन की आवक हो चुकी थी। लेकिन जिले में अभी तक लगातार बारिश होने से सोयाबीन की कटाई शुरू नहीं हो पाई है जिससे अभी बैतूल मंडी में नए सोयाबीन की आवक नाम मात्र की ही हो रही है लेकिन देश प्रदेश की अन्य मंडियो में नए सोयाबीन की आवक बड़ी मात्रा में होने लगी जिससे इस सप्ताह लगातार दाम कम होते जा रहे है। गुरूवार को बैतूल मंडी में मात्र 14 बोरे सोयाबीन की आवक हुई है। गुरूवार को सोयाबीन के न्यूनतम दाम 4 हजार रूपए अधिकतम दाम 6 हजार 500 रूपए और प्रचलित दाम पांच हजार रूपए प्रति क्विंटल थे। किसानों के घर में सोयाबीन की नई फसल पहुंचने के पूर्व ही दाम गिरने से किसानों में मायूसी है।

    Share:

    FSSAI ने बताई ऐसी तरकीब जिससे 2 मिनिट में पता चल जाएगा की कुकिंग ऑयल मिलावटी है शुद्ध

    Sat Sep 25 , 2021
    नई दिल्ली। आज कल यह पता लगा पाना बहुत ही मुश्किल है की कौन सी चीज़ शुद्ध है और कौन सी मिलावटी है। कई ऐसे व्यापरी है जो मोटा मुनाफा (heavy Profit) कमाने के लिए खाद्य पदार्थो में भरी मात्रा में मिलावट कर रहे ,चाहे फिर वो खाने का तेल हो या मिठाई बनाने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved