img-fluid

फास्ट फूड में सोया सॉस-अजीनोमोटो से लिवर हो रहा बीमार, बचने के लिए जरूर करें ये काम

  • April 19, 2025

    लखनऊ। ताजा शोधों के मुताबिक भारत में हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर (Fatty liver) की समस्या से पीड़ित है। अनियमित जीवनशैली, खानपान और बढ़ता मोटापा इसकी प्रमुख वजह है। हरी सब्जी और फल का सेवन और रोटी और चावल का कम प्रयोग लिवर को स्वस्थ रखता है। यह जानकारी केजीएमयू गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुमित रुंगटा ने दी। इसके साथ ही नियमित व्‍यायाम, वजन पर नियंत्रण और शराब आदि के सेवन को बंद करके आप स्‍वयं को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। कई अन्‍य प्रकार की बीमारियों से खुद को बचा भी सकते हैं।

    विश्व लिवर दिवस की पूर्व संध्या पर रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में केजीएमयू के डॉ. सुमित रुंगटा, पीजीआई के डॉ. गौरव पांडेय और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन ने लिवर की बढ़ती बीमारी पर चिंता जताई। डॉ. सुमित रुंगटा ने बताया कि हर किसी व्यक्ति को अपने शरीर को सही रखने के लिए कम से कम एक घंटा व्यायाम जरूर करना चाहिए। प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन फायदेमंद होते हैं।



    आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ. मनीष टंडन ने बताया कि फास्ट फूड में पड़ने वाला सोया सॉस, अजीनोमोटो आदि लिवर को बहुत तेजी से प्रभावित करता है। विशेषज्ञों को कहना है कि मोनो सोडियम ग्लूटामेट यानी अजीनोमोटो का उपयोग चाइनीज खाने में में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग चाइनीज खाना बनाने में किया जाता है। यह शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ा देता है जिससे बीपी का खतरा होता है। साथ ही मोटापा बढ़ाता है जिससे लिवर की समस्या होती है।

    कई बीमारियों को जन्म
    डॉ. सुमित ने बताया कि हाल में हुए कई शोधों में यह निष्कर्ष निकला है कि मोटापा होने से फैटी लिवर की समस्या के साथ ही डायबिटीज, बीपी आदि की बीमारी भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि फैटी लिवर तब होता है, जब लिवर कोशिकाओं में अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है।

    फैटी लिवर खतरनाक
    पीजीआई के डॉ. गौरव पांडेय ने बताया कि यदि समय से इलाज न कराया जाए तो फैटी लिवर और भी गंभीर हो सकता है। जैसे लिवर में सूजन, फाइब्रोसिस और यहां तक कि लिवर कैंसर भी। इन जटिलताओं को रोकने के लिए शुरुआती पहचान और जीवनशैली में बदलाव बहुत जरूरी है।

    ये काम जरूरी
    – कम से कम 45 मिनट नियमित व्यायाम।

    – उम्र, लंबाई के हिसाब से वजन नियंत्रित रखना।

    – हर छह माह पर नियमित रूप से एलएफटी जांच करवाना।

    – शराब का सेवन सीमित या बंद करना।

    -लिवर के उचित कामकाज के लिए पानी का सेवन करना।

    – धूम्रपान बंद करना।

    – किसी भी बीमारी पर डॉक्टर के बताने पर दवा का सेवन करना।

    Share:

    इंदौर में गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

    Sat Apr 19 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले (Indore District) में दिनों-दिन तापमान में वृद्धि होती जा रही है। बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर (Collector) ने जिले में संचालित सभी स्कूलों ((School) की टाइमिंग (Timimg) में बदलाव किया है। इसको लेकर कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved