डेस्क। कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और अब इसकी चपेट में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी आ गए हैं। जूनियर एनटीआर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। अभिनेता और उनका पूरा परिवार होम आइसोलेशन में हैं।
जूनियर एनटीआर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया चिंता न करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मेरे परिवार और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हम डॉक्टरों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए हों वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। सुरक्षित रहें।’
वीडियो को साझा करते हुए जूनियर एनटीआर समेत आलिया भट्ट, अजय देवगन, एसएस राजामौली और राम चरण ने लोगों से घर में रहे की अपील की थी। साथ ही ये भी कहा था कि मास्क पहनें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा ले। बता दें, जूनियर एनटीआर से पहले अल्लु अर्जुन, पवन कल्याण, राम चरण, कल्याण धेव, निवेथा थॉमस को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved