साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान पहली पारी भी 273 रन पर सिमट गई। इससे पहले इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लैंड को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिल गई।
पाकिस्तान ने दूसरे दिन ही 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। तीसरे दिन पाकिस्तान ने आगे खेलना शुरू किया। एंडरसन ने दिन के अपने दूसरे ओवर में ही चौथा विकेट हासिल किया और असद शफीक को विकेट के पीछे कैच करा दिया। इसके बाद फवाद आलम को ऑफ स्पिनर वीज ने विकेट के पीछे कैच कराया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान अजहर अली ने नाबाद 141 रन की बारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। उन्होंने अपने करियर का 17वां शतक लगाया, जबकि रिजवान अली ने 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 29वीं बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए।
अजहर अली ने टेस्ट करियर के 6 हजार रन भी पूरे किये। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10099 रन बनाए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved