पाकिस्तान के पहली पारी में 236 रन, इंग्लैंड ने 7 रन पर गंवाया एक विकेट
साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ता जा रहा है। दूसरे टेस्ट में लगातार चौथे दिन बारिश बाधा बनी और यह मेच ड्रा की ओर चल पड़ा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 96.2 ओवर ही खेले गए। अब तक पहली पारी में पाकिस्तान ने 236 रन बनाए हैं। जबकि इंग्लैंड ने 7 रन पर पहला विकेट भी गंवा दिया। डॉम सिबली 2 और जैक क्राउली 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 72, आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। रिजवान की यह टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी में ओपनर रोरी बर्न्स बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने असद शफीक के हाथों कैच आउट किया।
चौथे दिन पाकिस्तान ने 223/9 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद मोहम्मद रिजवान 12 रन खाते में जोड़कर 72 के स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान का यह आखिरी विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया। उन्होंने रिजवान को जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved