• img-fluid

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के पास है 430 करोड़ की संपत्ति, फिर भी भिखारी समझकर मिली 10 रुपए की भीख

  • September 27, 2023

    मुंबई (Mumbai) । रजनीकांत (Rajinikanth) को साउथ का सुपरस्टार (South superstar) कहा जाता है और कुछ लोगों के लिए तो वे भगवान से कम नहीं है, जो उनकी तस्वीरें लगाकर उन्हें पूजते भी हैं. अभिनेता (actor) की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उन्हें न सिर्फ उनके काम के लिए प्यार देते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व से भी लोग प्रेरणा देते हैं. उन्होंने न केवल दक्षिण भारत में बल्कि पूरे देश में अपनी सुपरस्टार छवि बनाई है. उनकी एक झलक के लिए लोग पागल रहते हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति (property worth crores) है, लेकिन इसका अंदाजा उनके कपड़ों से लेकर उनके व्यवहार तक नहीं लगाया जा सकता. आपको बता दें कि एक बार तो एक महिला ने उन्हें सड़क का भिखारी समझ लिया था. जी हां सही सुना आपने और इस आर्टिकल हम उसी वाकया का यहां जिक्र कर रहे हैं.

    रजनीकांत 430 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, बावजूद इसके वे बहुत ही सादा जीवन जीते हैं. उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि वो करोड़ों के मालिक हैं. पर्दे पर भले ही वे एक्शन से भरपूर लिबासों में दिखते हों लेकिन असल जिंदगी में वे सभी से एकदम हटकर हैं. उनकी सादगी के कारण एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया.


    एक बार रजनीकांत एक मंदिर में पूजा करने आए थे और इस दौरान भी वे हमेशा की तरह बेहद सादे कपड़े पहने नजर आए. उस दौरान उन्होंने अपने चेहरे पर किसी तरह का मेकअप भी नहीं किया था. वे काफी देर तक साधारण लुक में मंदिर में रहे.

    बाद में पूजा करने के बाद रजनीकांत सीढ़ियों पर आराम करने लगे और उसी वक्त एक महिला पूजा करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतरने लगी तो उसने उन्हें भिखारी समझ लिया और 10 रुपए दे दिए. यह देखकर रजनीकांत ने कुछ नहीं कहा और चुपचाप पैसे रख लिए.

    रजनीकांत के इस जवाब की चर्चा आज तक होती है और इसे कोई नहीं भूला है. इससे अभिनेता के असली व्यक्तित्व का पता चलता है और वे खुद को हर बड़े स्टार से अलग पाते हैं. अभिनेता दुनियाभर की चकाचौंध में न रहकर एक आम इंसान की तरह खुद को दर्शाते हैं.

    पूजा के बाद जब रजनीकांत अपनी कार के पास गए तो महिला के होश उड़ गए. वो समझ गई कि जिसे वो भिखारी समझ रही है वह रजनीकांत है. यह जानने के बाद महिला ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी तो रजनीकांत ने कहा, ‘मेरी पहचान एक आम आदमी की तरह है. जो हुआ अच्छा हुआ. शायद भगवान भी यही चाहते हैं कि मेरे पैर ज़मीन पर रहें’.

    Share:

    एलपीजी सब्सिडी और मुफ्त राशन योजना का होगा मूल्यांकन, सही लोगों तक लाभ पहुंचाने की रणनीति

    Wed Sep 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्र सरकार (Central government) चार लाख करोड़ रुपये की अब तक की सबसे बड़ी सब्सिडी योजनाओं (subsidy schemes) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और एलपीजी (LPG) के मूल्यांकन की तैयारी में है। नीति आयोग (policy commission) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। चार लाख करोड़ रुपये की इन सब्सिडी योजनाओं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved