• img-fluid

    साउथ सुपरस्टार रजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर, Jailer की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

  • September 01, 2023

    मुंबई: हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘जेलर’ (Jailer) ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. 10 अगस्त को रिलीज हुई जेलर की शानदार कमाई बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अभी भी बरकरार है. रजनीकांत की फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली है. इसी बीच फिल्म के हीरो रजनीकांत की फीस (Fees) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

    राजनीकांत बने भारत के सबसे महंगे एक्टर
    इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन (Industry Tracker Manobala Vijayan) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जानकारी मिली है कि कलानिधि मारन ने जो चेक रजनीकांत को दिया है, वो 100 करोड़ रूपये का है. ये चेक जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग का है. इसके अलावा रजनीकांत को पहले ही फिल्म की फीस मिल चुकी है, जो 110 करोड़ रूपये है. कुल मिलाकर सुपरस्टार को 210 करोड़ रूपये जेलर के लिए मिले हैं. इस तरह से रजनीकांत का नाम अब देश के सबसे महंगे एक्टर में शुमार हो गया है.’ हालांकि, अभी तक इस बात की आधारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.


    यहां जानें फिल्म की कमाई
    बता दें नेलसन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी जेलर क्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बिना शोर शराबे के रिलीज हुई ‘जेलर’ ने अक्षय कुमार की ‘ओह माई गॉड 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पछाड़ दिया है. जी हां , इन दोनो फिल्मों से एक दिन पहले रिलीज हुई जेलर ने अब तक भारत में कुल 328.20 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है. वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 572.8 का बिजनेस किया है.

    बता दें कि फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और विनायकन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं जेलर में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिव राजकुमार कैमियो रोल में हैं.

    Share:

    अभी खतरे में है देवास में मिले तेंदुए की जान, शरीर में फैल चुका जहर; जानें डॉक्टर ने क्या कहा?

    Fri Sep 1 , 2023
    इंदौर: देवास (Dewas) से इंदौर (Indore) लाए गए तेंदुए (panther) की हालत ठीक नहीं है. जू़ प्रभारी डॉक्टर ने तेंदुए के स्वास्थ्य (Health) के बारे में जानकारी दी है. उन्होने कहा है कि तेंदुए की जान (Life) अभी भी खतरे (danger) के बाहर नही है. तेंदुआ अपनी याददाश्त (lose memory) खो चुका है. बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved