• img-fluid

    वायनाड हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए साउथ स्टार्स, डोनेट किए इतने रुपये

  • August 01, 2024

    वायनाड: केरल के वायनाड (Wayanad, Kerala) में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के बीच वायनाड में भूस्खलन के चलते 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है तो कई मलबे में दबे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए सरकार की तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस तबाही से आहत हुए लोगों के लिए रिलीफ फंड का ऐलान भी किया था. अब आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा के सितारों ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट किए हैं.

    ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) ने हादसे में फंसे और उससे आहत हुए लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं. रश्मिका के अलावा मलयालम एक्टर फहद फाजिल और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम ने भी पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं. मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर सभी सितारे रियल लाइफ हीरो बन गए हैं.


    वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 256 के करीब पहुंच गई है. सोमवार को वायनाड में पहाड़ी से हो रहे पानी के तेज बहाव ने इरुवाझिंजी नदी के बहने की दिशा बदल दी, जिससे उसके किनारों पर मौजूद हर चीज डूब गई. यहां अब हरियाली के बजाए सिर्फ मलबा नजर आ रहा है. भूस्खलन से पहले ये नदी एक सीधी रेखा में बह रही थी और किनारे पर गांव बसे थे लेकिन अब नदी पूरा इलाका निगल गई है. लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतों का सामना किया जा रहा है.

    जानकारी के मुताबिक, वायनाड में मंगलवार, 27 जुलाई की सुबह करीब 2 बजे लैंडस्लाइड हुई थी. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई. लैंडस्लाइड के चलते करीब 116 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रगति के साथ मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ गया. इस आपदा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. इसके अलावा घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई थी.

    Share:

    इस बार हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में कम सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भाजपा, गठबंधन का दिखेगा असर?

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा (Lok Sabha) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के निराशजनक प्रदर्शन का असर विधानसभा चुनाव (assembly elections) के सीट बंटवारे पर दिख सकता है. अब तक जो सिनेरियो बन रहा है, उसके मुताबिक जिन 3 राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं, वहां 2019 के मुकाबले बीजेपी कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved