सियोल। महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-योल ने राजधानी सियोल में अपने आवास के बाहर एकत्र समर्थकों के लिए एक बयान जारी किया है। राष्ट्रपति योल ने बयान में ‘देश विरोधी ताकतों के खिलाफ अंत तक लड़ने’ का आह्वान किया है। अपने आवास के बाहर एकत्र सैकड़ों समर्थकों को दिए संदेश में उन्होंने कहा कि वह ‘संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली और देश को खतरे में डालने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।’ यून सुक-योल ने यह बयान ऐसे वक्त जारी किया है जब कानून प्रवर्तन अधिकारी उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी में है।
दरअसल, योल ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बीते साल तीन दिसंबर को देश में ‘मार्शल लॉ’ लगा दिया था, हालांकि यह ज्यादा देर प्रभावी नहीं रहा लेकिन इसके बाद देश में योल के खिलाफ माहौल बन गया और सांसद उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही प्रारंभ करने की मांग करने लगे। फिलहाल, योल महाभियोग का सामना कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाले कार्यालय ने एक बयान में बताया कि ‘सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने इस महीने की शुरुआत में लागू किए गए अल्पकालिक मार्शल लॉ संबंधी मामले में यून सुक-योल को हिरासत में लेने और राष्ट्रपति कार्यालय की तलाशी लेने के लिए वारंट जारी किया था। यह वारंट तब जारी किया गया जब यून पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए और ना ही उन्होंने अपने कार्यालय की तलाशी होने दी। इस बीच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के अधिकारी ओ डोंग-वून ने संकेत दिया है कि अगर यून की सुरक्षा सेवा हिरासत के प्रयास का विरोध करती है तो पुलिस बल तैनात किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved