• img-fluid

    दक्षिण कोरियाई युवा शादी से भाग रहे दूर, वजह सुनकर रह जाएंगे ‘दंग’

  • March 17, 2022


    सियोलः शादी के प्रति युवाओं के बदलते रवैये के कारण वर्ष 2021 में शादी करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों (South Korea Youth) की संख्या न्यूनतम स्तर पर आ गई है. इसकी एक वजह कोरोनो महामारी (Corona Pandemic) भी है. दक्षिण कोरिया द्वारा जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों की संख्या पिछले साल 1,93,000 थी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.8 प्रतिशत कम है.

    10वें साल गिरावट
    योनहैप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह संख्या 1970 के बाद से सबसे कम है. दक्षिण कोरिया (South Korea) ने संबंधित डाटा का संकलन शुरू किया है. शादी करने वालों की संख्या में लगातार 10वें साल गिरावट दर्ज की गई है.

    शादी व बच्चों से रहना चाहते हैं दूर
    दक्षिण कोरियाई युवा (South Korea Youth) खुद को डेटिंग, शादी और बच्चे पैदा करने से दूर रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें आर्थिक सुस्ती के बीच अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा कोविड-19 के प्रकोप के कारण कई विवाह रद्द हुए या देरी से हुए.


    शादी की उम्र पहुंची औसतन 33 साल
    नवीनतम आंकड़ों से यह भी पता चला है कि दक्षिण कोरियाई पुरुषों की शादी करने की औसत उम्र पिछले साल 33.4 साल तक पहुंच गई, जो एक साल पहले की तुलना में 0.1 साल अधिक है. पहली बार शादी करने वाली दुल्हनों की औसत शादी की उम्र 31.1 साल रही, जो पिछले साल की तुलना में 0.3 साल ज्यादा है.

    तलाक के मामलों में भी कमी
    विदेशी पत्नियों से शादी करने वाले दक्षिण कोरियाई लोगों की संख्या 2021 में 13,000 थी, जो एक साल पहले की तुलना में 14.6 प्रतिशत कम है और देश के कुल विवाह का 6.8 प्रतिशत है. इस बीच दक्षिण कोरिया में तलाक (South Korea divorce) की संख्या पिछले साल 1,02,000 तक पहुंच गई, जो पिछले साल से 4.5 प्रतिशत कम है और इसमें लगातार दूसरे वर्ष गिरावट दर्ज की गई है.

    5 साल भी नहीं टिकी शादी
    देश के 18.8 प्रतिशत जोड़ों की शादी 5 साल से भी कम टिकी. इसके अलावा 17.6 फीसदी जोड़ों की शादी 30 साल और उससे अधिक समय तक टिकी. जबकि, 17.1 फीसदी विवाहित जोड़े 5 से 9 साल तक के लिए साथ रहे.

    Share:

    राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा गाँव में पत्थरों से होली खेलने की अनूठी परम्परा

    Thu Mar 17 , 2022
    नई दिल्ली/डूंगरपुर । राजस्थान (Rajasthan) के दक्षिणांचल में उदयपुर (Udaypur) संभाग के जनजाति बहुल वागड़ क्षेत्र केडूंगरपुर जिले (Dungarpur district) के सागवाडा कस्बे के निकट भीलूड़ा गाँव (Bhiluda village) में पत्थरों से होली खेलने (Playing Holi with Stones)की अनूठी परम्परा (Unique Tradition) सदियों सेचली आ रही है (Has been Going on for Centuries)। होली पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved