• img-fluid

    दक्षिण कोरिया को मिले नए राष्ट्रपति, यून सुक इयोल ने सम्‍हाली सत्‍ता

    March 10, 2022


    सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) के लिए नए राष्ट्रपति (New President) के तौर पर विपक्ष के कंजर्वेटिव यून सुक इयोल (Conservative Eun Suk Eol) को निर्वाचित किया गया है। इयोल ने गुरुवार को कहा कि वे संविधान का सम्मान करेंगे और विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बुधवार को हुए इस चुनाव को ‘महान लोगों की जीत’ बताया।



    उल्‍लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया गया। इसमें उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और रूढ़िवादी पूर्व अभियोजक के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सबसे घनी आबादी वाले ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व महाअभियोजक यून सुक इयोल के बीच कांटे की टक्कर थी।

    विजयी उम्मीदवार मई में राष्ट्रपति पद और दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता के तौर पर पांच साल का कार्यकाल संभालेगा। ली और यून के बीच हाल के इतिहास में सबसे कटु राजनीतिक प्रचार अभियान चला। हाल में दोनों इस पर सहमत हुए कि अगर वे जीत गए तो अन्य के खिलाफ राजनीति से प्रेरित जांच नहीं कराएंगे। आलोचकों का कहना है कि किसी भी उम्मीदवार ने इस पर स्पष्ट रणनीति पेश नहीं की कि वे उत्तर कोरिया और उसके परमाणु हथियारों के खतरे से कैसे निपटेंगे।

    Share:

    UP चुनाव परिणाम से पहले सपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल आए सामने, कहा ये सब...

    Thu Mar 10 , 2022
    लखनऊ । यूपी (UP) की 403 विधानसभा सीटों पर होने वाली मतगणना (Counting votes)से पहले अमरोहा जिले (Amroha District) के सपा प्रत्याशी (SP Candidate) के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के हसनपुर विधानसभा (Hasanpur Assembly) से सपा गठबंधन प्रत्याशी मुखिया गुर्जर (SP Alliance Candidate Chief Gurjar) का बताया जा रहा है। वह वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved