सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) के लिए नए राष्ट्रपति (New President) के तौर पर विपक्ष के कंजर्वेटिव यून सुक इयोल (Conservative Eun Suk Eol) को निर्वाचित किया गया है। इयोल ने गुरुवार को कहा कि वे संविधान का सम्मान करेंगे और विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बुधवार को हुए इस चुनाव को ‘महान लोगों की जीत’ बताया।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान किया गया। इसमें उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और रूढ़िवादी पूर्व अभियोजक के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सबसे घनी आबादी वाले ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग और उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व महाअभियोजक यून सुक इयोल के बीच कांटे की टक्कर थी।
विजयी उम्मीदवार मई में राष्ट्रपति पद और दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता के तौर पर पांच साल का कार्यकाल संभालेगा। ली और यून के बीच हाल के इतिहास में सबसे कटु राजनीतिक प्रचार अभियान चला। हाल में दोनों इस पर सहमत हुए कि अगर वे जीत गए तो अन्य के खिलाफ राजनीति से प्रेरित जांच नहीं कराएंगे। आलोचकों का कहना है कि किसी भी उम्मीदवार ने इस पर स्पष्ट रणनीति पेश नहीं की कि वे उत्तर कोरिया और उसके परमाणु हथियारों के खतरे से कैसे निपटेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved