हैदराबाद । दक्षिण भारतीय अभिनेता (South Indian Actor) राम चरण (Ram Charan) का हैदराबाद पहुंचने पर (On Arrival in Hyderabad) उनके प्रशंसकों ने (By His Fans) भव्य स्वागत किया (Warm Welcome) । ऑस्कर की महिमा का आनंद लेते हुए, आरआरआर एक्टर शनिवार को दोपहर 1 बजे एक विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर उतरे। राम चरण, जो शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे, देर रात उनके फैंस द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जैसे ही राम चरण एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें देख इंतजार कर रहे सैकड़ों फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने राम चरण पर फूल बरसाएं, वहीं राम चरण ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। कुछ फैंस बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें उन्होंने राम चरण को ग्लोबल स्टार बताया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर की विशेषता वाले आरआरआर सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला।
राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। युवा अभिनेता ने अपने पिता चिरंजीवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भाग लिया। सम्मेलन में राम चरण और चिरंजीवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। राम चरण ने बाद में ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने आरआरआर टीम के प्रयासों की सराहना करने के लिए शाह को धन्यवाद दिया
इससे पहले अमित शाह ने भी ट्वीट किया था कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों से मिलकर उन्हें खुशी हुई। शाह ने लिखा, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। राम चरण को नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीत और एआरआरआर की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved