img-fluid

Delhi : एएटीएस टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध बांग्लादेशियों के भारतीय दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के चार लोग गिरफ्तार

January 03, 2025

नई दिल्‍ली । दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस (South Delhi District Police) की एएटीएस टीम (AATS Team) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi nationals) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों को प्रवेश दिलाने और फिर उनके पहचान संबंधित दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के दो लोग भी शामिल हैं। आरोपियों बिलाल होसेन, उसकी पत्नी, अमीनुर इश्लाम और आशीष मेहरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि 28 दिसंबर को इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक बिलाल होसेन को आया नगर लाल बत्ती से गिरफ्तार किया था। बिलाल से पूछताछ के बाद उसकी पत्नी को गुरुग्राम के राजीव नगर से गिरफ्तार कर लिया।


घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार आधार कार्ड, 18 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, छह चेक बुक, दो बैंक पासबुक, दो क्यूआर कोड, एक वोटिंग कार्ड और भारतीय पासपोर्ट आवेदन पत्र बरामद किया है। भारतीय दस्तावेज मिलने के बाद एसीपी ऑपरेशंस अभिनेंद्र जैन की टीम ने जांच शुरू की। आरोपियों की सीडीआर का विश्लेषण करने पर पुलिस को अमीनुर इश्लाम के बारे में जानकारी मिली।

महिला सहित दो बांग्लादेशी वापस भेजे
वसंतकुंज साऊथ और कापसहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दोनों अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। उन्हें एफआआओ की मदद से बांग्लादेश वापस भेज दिया गया है। बांग्लादेशी नागरिक महिला लवली खातून के पास से भारतीय दस्तावेज आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में कापसहेड़ा थाना एसएचओ विक्रम दहिया की टीम ने करीब लगभग 200 परिवारों की जांच की गई और उनके दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने 4 साल से अवैध रूप से भारत में रह रहे लवली खातून को पकड़ा। लवली खातून शंकरपुर, पुलिस थाना थन्नौर, राजशाही, बांग्लादेश की रहने वाला है। वह जंगल के रास्ते भारत आई थी। दिल्ली आने के बाद वह यहां काम करने लगी और फिर उसने बंगाल के पते पर अपने पहचान संबंधित दस्तावेज बनवा लिए। पुलिस ने यह दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

Share:

सिडनी टेस्‍ट से कप्‍तान रोहित शर्मा बाहर, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Fri Jan 3 , 2025
नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (india vs australia)5वां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ( team india)की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट ना खेलने का फैसला किया है। नियमित कप्तान होते हुए बीच सीरीज में बाहर बैठकर रोहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved