img-fluid

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर Puneeth Rajkumar के डॉक्टर को मिली पुलिस सुरक्षा

November 08, 2021

बैंगलुरु। साउथ सिनेमा (South Cinema) के दिग्गज एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का निधन (Puneeth Rajkumar Death) 29 अक्टूबर को बैंगलुरु में हुआ था. उन्होंने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन हार्ट अटैक (heart attack) के चलते हुआ था. ऐसे में अब उनके निधन से फैंस उनके फैमिली डॉक्टर रमन राव पर काफी नाराज हैं और इसी के चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा भी दी गई है. उनके पुलिस सुरक्षा मांगे जाने के बाद घर के बार सिक्योरिटी को तैनात किया गया है.
पुनीत राजकुमार ने निधन से पहले अपने फैमिली डॉक्टर रमन राव से बात की थी और उन्होंने उनसे मुलाकात भी की थी तो डॉक्टर ने उन्हें अस्पतालम में भर्ती होने सलाह दी थी. अब पुनीत के फैंस के प्रदर्शन और नाराजगी से कर्नाटक में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम एसोसिएशन Private Hospital and Nursing Home Association (PHANA) चिंता में है. PHANA के अध्यक्ष Prasanna HM ने मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai से अनुरोध किया कि ‘पुनीत राजकुमार के निधन के बाद जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को दिखाया जा रहा है इससे PHANA काफी चिंता में है. जबकि एक्टर के निधन से अस्पताल प्रशासन को भी गहरा सदमा पहुंचा है. लेकिन, इसे अलग तरह से दिखाया जा रहा है, इसलिए हम सभी का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे.’



इसके साथ ही Prasanna की ओर से ये भी अनुरोध किया गया है कि ‘सीएम एक स्टेटमेंट जारी करके मेडिकल का मनोबल बढ़ाएं. रमन राव और उन सभी डॉक्टर्स को पुलिस सुरक्षा दी जाए, जो एक्टर के ट्रीटमेंट के लिए जिम्मेदार थे.’ इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि ‘एक्टर के निधन का कारण उनके प्रशंसकों द्वारा देखभाल में कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी चल रही हैं.’ उन्होंने अपनी बात में ये भी कहा कि ‘किसी मृत व्यक्ति के मेडिकल स्वास्थ्य की चर्चा करना मेडिकल नीतियों का उल्लंघन करता है.’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि डॉ रमन राव के घर के बाहर केएसआरपी पलटन को तैनात किया गया है और पुलिस चारों गश्त भी लगा रही है.
हाल ही में न्यूज 18 कन्नड़ा से बातचीत करते हुए डॉ रमन राव ने कहा कि पुनीत उनके क्लिनिक पर अपनी पत्नी अश्विनी के साथ आए थे. एक्टर ने उन्हें बताया था कि वो कमजोर महसूस कर रहे हैं. मैंने उनके मुंह से कभी भी इस शब्द को नहीं सुना है. मैंने उन्हें चेक किया. उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल था. दिल की धड़कन स्थिर थी. फेफड़े भी ठीक थे, लेकिन उन्हें पसीना आ रहा था, जो कि उन्होंने कहा वर्कआउट के बाद ये नॉर्मल है. उन्होंने वजन उठाए, बॉक्सिंग की और भी अन्य एक्सरसाइज की. इसके बाद मैंने उनकी ईसीजी करने का सोचा. मैंने ईसीजी की रिपोर्ट में उतार-चढ़ाव देखा. मैंने अश्विनी को फौरन उन्हें विक्रम अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा.’
इसके बाद पुनीत राजकुमार को 29 अक्टूबर को 11.40 बजे सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में उन्हें 2.30 बजे मृत घोषित कर दिया गया था.

Share:

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी से ED ने की 6 घंटे पूछताछ

Mon Nov 8 , 2021
बांदा। बांदा जेल (Banda Jail) में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money laundering case) में दर्ज केस पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी (ED) ने दर्ज केस में मुख्तार अंसारी (Mukhtar ansari) से पहले दिन (Banda Jail) में 6 घंटे पूछताछ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved