डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन में शुरू होगा। बीते एक साल में जिस तरह से टीम इंडिया ने टेस्ट में प्रदर्शन किया उसे देख दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर काफी सहमे हुए लगते हैं। उनका कहना की टीम इंडिया की फास्ट बॉलिंग काफी मजबूत है और उनके गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों का फायदा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि कप्तान ने यह भी की भारत कभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीता नहीं है और हमें होम कंडीशन्स का फायदा मिलेगा।
2021 में भारत का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन
साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह काफी शानदार रहा है। इस वर्ष की शुरुआत में भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर 2-1 से पटखनी दी। वहीं, भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। इसके अलावा इंग्लैंड में खेली टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। हाल ही घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।
[relost]
घर पर खेलने से हमें मिलती है बढ़त
सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले जाने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि हमें घरेलू परिस्थितियों में खेलने से जाहिर तौर पर थोड़ी बढ़त मिलती है। एल्गर ने आगे कहा, भारत दुनिया में नंबर वन रैंक पर है, हम उस पर गौर नहीं कर सकते। यह कुछ ऐसा है जो वह काफी समय से कर रहे हैं। एल्गर ने आगे कहा, पिछले कुछ समय में उन्होंने जो किया है उसका श्रेय आप उन्हें नहीं दे सकते, इसलिए मैं यहां बैठकर यह नहीं कहने जा रहा हूं कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं हैं क्योंकि एक कारण के लिए रैंकिंग प्रणाली है, लेकिन यह तथ्य कि हम अपने घर में खेल रहे हैं, इसलिए हम उनके खिलाफ मजबूत हैं।
टीम इंडिया की गेंदबाजी मजबूत
डीन एल्गर ने आगे कहा, इस समय उनकी ताकत गेंदबाजी है हम इसके बारे में जानते हैं, उन्हें एक गेंदबाजी इकाई के रूप में बहुत सफलता मिली है। उनके पास अनुभवी गेंदबाज हैं जो आक्रमण का नेतृत्व करते हैं, उनके पास गेंदबाजों का भी अच्छा बैक-अप है, दक्षिण अफ्रीका में होने के नाते मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास तेज गेंदबाज हैं जिनके पास थोड़ी गति और उछाल भी है, हम भारत के खिलाफ घर में काफी मजबूत हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved