नई दिल्ली । पैट कमिंस(pat cummins) की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम(Australian team) ने रविवार, 8 दिसंबर को टीम इंडिया(Team India) को एडिलेड टेस्ट में धूल चटाकर ना सिर्फ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की, बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में भी भारत की बादशाहत छीनी। ऑस्ट्रेलिया इस जीत के बाद 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुका है, वहीं टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को महज एक दिन में साउथ अफ्रीका छीन सकता है।
जी हां, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गकबेर्हा में दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य रखा है, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए 143 रन और साउथ अफ्रीका को 5 विकेट की दरकार है।
अगर साउथ अफ्रीका इस टेस्ट में श्रीलंका को हराने में कामयाब रहता है तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ WTC पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लेगा।
श्रीलंका पर इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका के खाते में 63.33 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह ऑस्ट्रेलिया (60.71) से आगे निकल जाएगा। वहीं टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी रहेगी।
श्रीलंका की जीत से होगा भारत को फायदा
वहीं उलटफेर कर श्रीलंकाई टीम मेजबानों को हराने में कामयाब रहती है तो ऑस्ट्रेलिया तो नंबर-1 बना रहेगा, वहीं भारत भी टॉप-2 में वापस अपनी जगह बना लेगा। दरअसल, साउथ अफ्रीका को इस हार से तगड़ा नुकसान होगा और टीम के खाते में 53.33 प्रतिशत ही अंक रह जाएंगे। साउथ अफ्रीका फिर सीधा चौथे पायदान पर खिसक जाएगा और श्रीलंका 54.54 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved