नई दिल्ली। 400 मीटर में ओलंपिक चैंपियन, दक्षिण अफ्रीका के वेड वान निएर्केक इटली में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
वान निएर्केक ने 2016 रियो ओलंपिक में 43.03 के विश्व रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वे ट्राइस्टे में एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। एक गंभीर घुटने की चोट के चलते यह 2017 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के बाहर उनकी पहली प्रतियोगिता थी।
वान निएर्केक के मैनेजर पीट वैन ज़ाइल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे संभव है। वेड पूरे सप्ताह प्रशिक्षण लेते रहे हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं थे, सकारात्मक परीक्षण के बाद भी नहीं। उसे बुखार भी नहीं था।”
वान निएर्केक 2017 में एक रग्बी चैरिटी मैच के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद, उन्होंने अपने कैरियर को उस चोट के चलते संदेह में डाल दिया था। उन्होंने इसी साल फरवरी में फिर से ट्रैक पर वापसी की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved