मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी,जबकि न्यूजीलैंड दौरे पर टीम पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी। बता दें कि आस्ट्रेलियाई टीम एक ही समय पर दो देशों की दौरा करेगी।
विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है। वेड को हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम सात फरवरी को रवाना होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बायो सिक्योर के उपायों का जायजा लेने के बाद टीम को रवाना किया जाएगा।
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर टेस्ट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे, जबकि सहायक कोच एंड्रयू मैक्डॉनाल्ड टी-20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे। न्यूजीलैंड दौरे पर आस्ट्रेलियाई टीम को 22 और 25 फरवरी तथा तीन, पांच और आठ मार्च को पांच मैचों की टी 20 श्रृंखला खेलनी है।
आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, माइसिस हेनरिक्स, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विकल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन, डेविड वार्नर।
टी-20 टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, जेसन बेहरेडोर्फ, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवैल, बेन मैक्डरमोट, रिले मेरेडिथ, जो फिलिप, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, तनवीर संगा, डी आर्शी शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाइ, एडम जम्पा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved