नई दिल्ली: केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी (south african) टीम सिर्फ 176 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कहर बरपाया, वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मेहमान टीम के लिए आफत बने. बुमराह ने दूसरी पारी में 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए. भारत (India) को अब जीत के लिए सिर्फ 79 रन बनाने हैं.
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर एडन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा. मार्करम ने 103 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. मार्करम ने दमदार पारी से दक्षिण अफ्रीका को पारी की हार से बचाया. अपनी शतकीय पारी में मार्करम ने 17 चौके और 2 छक्के जड़े.
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक न चली. हालांकि, एडन मार्करम अकेले डटे रहे. एक तरफ लगातार विकेट गिरते रहे तो दूसरी तरफ मार्करम तेजी से रन बनाते रहे.
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने जब खेल शुरू किया तो एडन मार्करम और डेविड बेडिंघम क्रीज पर थे. इससे पहले पहले दिन आखिरी टेस्ट पारी में डीन एल्गर 12, टोनी डी जॉर्जी 01 और ट्रस्टन स्टब्स 01 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरे दिन डेविड बेडिंघम 11, विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने 09, मार्को यानसेन 11, केशव महाराज 03, कगिसो रबाडा 02 और लुंगी नगिदी 08 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बुमराह के सामने असहज दिखे. बुमराह ने ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने, मार्को यानसेन, केशव महाराज और लुंगी नगिदी को अपना शिकार बनाया. बुमराह के अलावा दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट चटकाया.
पहली पारी में 55 रनों पर ढेर हो गई थी दक्षिण अफ्रीकी टीम
इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे थे. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 176 रन बनाए थे और 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved