img-fluid

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच स्थगित

December 07, 2020

केपटाउन। मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उक्त जानकारी दी।

यह मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाना था, लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह फैसला लिया है कि उनके शिविर के दो अपुष्ट सकारात्मक कोविड-19 परीक्षण के रिपोर्ट आने के बाद ही मैच खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

सीएसए ने एक बयान में कहा, “मैच स्थगित करने का निर्णय क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है, क्योंकि इंग्लैंड के शिविर से दो अपुष्ट सकारात्मक कोविड-19 परीक्षणों के परिणाम आने बाकी हैं,जिसके बाद ही मैच खेलने पर कोई फैसला लिया जाएगा।”

बता दें कि इससे पहले रविवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले एकदिनी को रद्द कर दिया गया था क्योंकि होटल स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का आखिरी कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक

Mon Dec 7 , 2020
वेलिंगटन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आखिरी कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है और टीम अब आईसोलेशन से निकलकर मैदान पर आने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा,”पाकिस्तानी टीम का पांचवां और आखिरी कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है। परिणामस्वरूप स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमोदन के बाद, टीम कल आईसोलेशन से बाहर आएगी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved