जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के स्वास्थ्य उत्पाद नियामक ने सोमवार को कहा कि वह रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Russia’s Corona vaccine Sputnik-V ) को मंजूरी नहीं देगा, क्योंकि इसे पुरुषों में एचआईवी संक्रमण (HIV infection ) का खतरा बढ़ सकता है. यह निर्णय पहले किए गए अध्ययनों पर आधारित है. अध्ययन में एडेनोवायरस (adenovirus) के संशोधित रूप की सुरक्षा का परीक्षण किया गया था, जो एक प्रकार का वायरस है. माना जा रहा है ये सांस के संक्रमण का कारण बनता है और इसे Ad5 के नाम से जाना जाता है जो रूसी जैब में निहित है.
दक्षिण अफ्रीकी स्वास्थ्य उत्पाद नियामक प्राधिकरण(South African Health Products Regulatory Authority) ने एक बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में स्पूतनिक वी ( Sputnik-V ) का इस्तेमाल उच्च एचआईवी प्रसार और टीकाकरण वाले पुरुषों में एचआईवी के जोखिम को बढ़ा सकती है. यह नोट किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका में स्पूतनिक वी के इस्तेमाल से उच्च एचआईवी प्रसार की सेटिंग में सुरक्षा प्रदान करेगा, इसे लेकर कंपनी के पास सबूत नहीं था.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved