img-fluid

WTC फाइनल के करीब पहुंचा साउथ अफ्रीका, क्या पाकिस्तान बढ़ा पाएगा इंतजार?

December 29, 2024

नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान(south africa vs pakistan) दो मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series)का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Combat Centurion)में खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए मेजबान टीम को 148 रनों का टारगेट मिला है, हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीका 27 के स्कोर पर तीन प्रमुख विकेट खो चुका है। चौथे दिन जीत के लिए अफ्रीकी टीम को 121 रनों की दरकार है और इस टारगेट को चेज कर टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है। जी हां, साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से मात्र एक जीत दूर है। क्रीज पर एडन मारक्रम के साथ कप्तान टेंबा बावूमा मौजूद हैं, उनके हाथ में 7 विकेट शेष है।

मौजूदा WTC पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, साउथ अफ्रीका 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। अगर टीम पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में हराने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में 66.66 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और वह आसानी से फाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। इसके बाद अगले टेस्ट उन्हें पाकिस्तान के हाथों हार का सामना भी करना पड़ता है तो 61.11 अंक रह जाएंगे। मगर इससे उनकी पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


वहीं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 58.89 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तो भारत 55.88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। इन दोनों के बीच ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की रेस रहेगी।

बात मुकाबले की करें तो, पहली पारी के बाद 90 रनों से पिछड़ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउद शकील (84) और बाबर आजम (50) के अर्धशतकों के दम पर दूसरी पारी में 237 रन बोर्ड पर लगाए। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। उन्होंने ही पाकिस्तान के इन दोनों हाइएस्ट स्कोरर को आउट किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 211 रनों पर ढेर हो गई थी। कामरान गुलाम 54 रनों के साथ टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे थे, उनके अलावा कोई 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। साउथ अफ्रीका के लिए डेन पैटरसन ने पंजा खोला था, वहीं कॉर्बिन बॉश 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

Share:

USA: आव्रजन नीति पर बहस में ट्रंप की एंट्री, समर्थकों की बजाए मस्क-रामास्वामी का लिया पक्ष

Sun Dec 29 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में आव्रजन नीति (Immigration policy) पर जारी बहस में अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Newly elected President Donald Trump) की भी एंट्री हो गई है। ट्रंप ने अपने पारंपरिक समर्थकों की बजाय उद्योगपति एलन मस्क (Industrialists Elon Musk) और विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) का पक्ष लिया है। ट्रंप ने मस्क की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved