• img-fluid

    साउथ एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत, 1 साल पहले हुई थी शादी

    August 05, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । साउथ (South) की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस (actress) श्रुति शनमुग प्रिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रुति के पति (Husband) अरविंद शेखर (Arvind Shekhar) की अचानक मौत (Death) हो गई है. अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक (heart attack) बताया जा रहा है. 2 अगस्त को अरविंद की मौत हुई थी. 30 साल के अरविंद शेखर एक बॉडी बिल्डर थे. कपल की शादी मई 2022 में हुई थी और अब उनका साथ खत्म हो गया है.

    एक्ट्रेस के पति का हुआ निधन


    बताया जा रहा है कि अरविंद शेखर पेशे से फिटनेस कोच थे. उनकी उम्र 30 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर अरविंद शेखर को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पिछले साल हुई मिस्टर तमिलनाडु 2022 प्रतियोगिता का खिताब भी अरविंद ने जीता था. मई के महीने में कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी. अरविंद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि वो इंजीनियर भी थे.

     

    पति की मौत के बाद श्रुति शनमुग प्रिया शोक में डूबी हुई हैं. उन्होंने पति के नाम एक पोस्ट शेयर की है. अरविंद शेखर संग हैप्पी और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा, ‘सिर्फ शरीर दुनिया को छोड़कर गया है. लेकिन तुम्हारी आत्मा और दिमाग मेरे पास है और मुझे आज भी सुरक्षित रखे हुए है और हमेशा रखेगा. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यार अरविंद शेखर.’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और साथ में हमारी पहले से ढेरों यादें हैं. इन्हें मैं जिंदगीभर संजोकर रखने वाली हूं. मैं तुम्हें याद कर रही हूं और तुमसे बहुत प्यार करती हूं अरविंद. महसूस हो रहा है कि तुम मेरे साथ ही हो.

    श्रुति शनमुग प्रिया और अरविंद शेखर ने मई 2022 में शादी की थी. धूमधाम से हुई इस शादी में एक्ट्रेस और उनके पति के परिवार सहित ढेरों मेहमान पहुंचे थे. अब श्रुति की दुनिया सूनी हो चुकी है, लेकिन इस मुश्किल समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई है. इंडस्ट्री के सेलेब्स और श्रुति के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं और उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.

    श्रुति को अपने टीवी शो Nathaswaram के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने Vani Rani, Kalyan Parisu और Ponnoonjal जैसे टीवी शोज में काम किया है. साथ ही कुछ फिल्मों में भी श्रुति नजर आ चुकी हैं

    Share:

    अतीक ने वकील विजय मिश्र को दिया था आईफोन, जेल में होती थी बात, अब चैट हिस्ट्री से खुलेंगे कई राज

    Sat Aug 5 , 2023
    प्रयागराज (Prayagraj) । उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या (Murder Case) की साजिश रचने और मुखबिरी करने के आरोपित अधिवक्ता विजय मिश्र (Advocate Vijay Mishra) को भी अतीक (Atiq) ने एक आईफोन (iphone) दिया था। उसी के फेसटाइम एप से अतीक और अशरफ जेल से बात करते थे। पुलिस अब आरोपी अधिवक्ता विजय मिश्र को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved