मुंबई (Mumbai) । वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले (final match) के लिए हर भारतीय का दिल तेजी से धड़क रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और दो बजे मैच की पहली गेंद फेकी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल मैच में ही सेलेब्स का तांता देखने को मिलेगा। हालांकि इस बीच एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि इंडिया की जीत के बाद वो बीच पर न्यूड घूमेंगी।
क्या है एक्ट्रेस का पोस्ट
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के फाइनल वर्ल्ड कप मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर भारतीय टीम इंडिया को आज ट्रॉफी के साथ देखना चाहता है और इस बीच तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वो चर्चा में आ गई हैं। रेखा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि अगर टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप जीती तो वह विशाखापट्टनम की बीच पर बिना कपड़ों के घूमेंगी।
ट्रोल हो रही हैं रेखा बोज
तेलुगू एक्ट्रेस रेखा बोज ने ये पोस्ट दो दिन पहले यानी 15 नवंबर को किया था लेकिन अब ये चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट की वजह से तेजी से रेखा के फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं। एक ओर जहां उनके फैन्स इसके लिए एक्साइटिड हैं तो दूसरी ओर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक फैन ने लिखा- ‘जीत के बाद बीच पर मिलते हैं।’तो एक दूसरे इंस्टा यूजर ने लिखा- ‘पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं लोग।’ कुछ ने तो उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाई है। जानकारी के मुताबिक रेखा ने मंगल्यम, स्वाति चिनुकु, रंगीला, कालया तस्माया नामा जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved