डेस्क: कन्नड़ सिनेमा (Kannada Cinema) के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को निधन हो गया। आज यानी कि 29 अक्टूबर को हर्ट अटैक आने के बाद उन्हें बेंग्लुरु के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
अब उनके निधन की जानकारी क्रिकेटर Venkatesh Prasad ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। एक्टर ने 46 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। उनके निधन के बाद राज्य छुट्टी की घोषणा भी की गई है।
पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar Health) को लेकर शुक्रवार को उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पहले उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जो कि हर्ट अटैक बताया जा रहा है।
अब क्रिकेटर वेंकटेस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनका निधन हो गया है। क्रिकेटर ने लिखा, ‘ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि एक्टर पुनीत राजकुमार नहीं रहे। उनके परिवार, दोस्त और फैंस को मेरी संवेदनाएं।’ इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्रार्थना की कि वो शांति बनाए रखें और उनके परिवार का सहयोग करें।
29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके पुनीत राजकुमार ने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में किया था। उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अभिनेता अप्पू के नाम से पूरे देशभर में जाने जाते थे। उन्हें आखिरी फिल्म Yuvarathnaa’ में देखा गया था।
I cannot process this. Cannot believe you’ve left us Puneeth. Kind, gifted, fearless…so much to give to the world. This is not fair brother. Heartbroken.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) October 29, 2021
OMG!!!!!!!! Nooooooo. This can’t be true! How can this be? My deepest condolences to the family. May your soul rest in eternal peace. Gone too soon 💔 #PuneethRajkumar
— Lakshmi Manchu (@LakshmiManchu) October 29, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved