मुंबई। 53 साल के साउथ के एक्शन (South Action) हीरो अजित कुमार (Ajith Kumar) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. अजित दुबई में हो रही कार रेसिंग में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान एक्टर रेसिंग कार में सवार होकर जैसे ही उसे ड्राइव कर रहे थे तो कार के परखच्चे उड़ गए. ये कार दीवार से गोल-गोलकर घूम कर टकराई. इस खौफनाक हादसे को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
वीडियो देख घबराए फैंस
इस एक्सीटेंड का भयानक वीडियो अजित कुमार के फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अजित रेस शुरू होने से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसिंग कार का इतना खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ठीक है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
Ajith Kumar’s massive crash in practise, but he walks away unscathed.
Another day in the office … that’s racing!#ajithkumarracing #ajithkumar pic.twitter.com/dH5rQb18z0— Ajithkumar Racing (@Akracingoffl) January 7, 2025
बाल-बाल बचे एक्टर
अजित की कार का इतना भयंकर एक्सडेंट जिस जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इससे पहले भी अजित कुमार की जान जोखिम में पड़ चुकी है.
कातिल का पता लगाने में दिमाग के सारे घोड़े हो जाएंगे फेल, दूसरे सीन से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस और थ्रिल, इसके आगे तो ‘दृश्यम’ भी खा गई मात
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved